मीका सिंह को पाकिस्तान में ‘जुम्मे की रात’ पड़ी महंगी, बॉलीवुड से होंगे बॉयकॉट

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने पर पाकिस्तान को जो मिर्ची लगी है उससे तो सब कोई वाकिफ हैं। ऐसी स्थिति में भारतीय सिंगर मीका सिंह का पाकिस्तान के कराची में एक अरबपति घराने के कार्यक्रम में परफॉर्म करने से काफी बॉलीवुड व फैंस के बीच तहलका मच गया है। सोशल मीडिया पर इसकी कड़ी आलोचना की जाने के बाद ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने उन पर बैन लगा दिया है। मीका सिंह को भारतीय फिल्म इंडस्ट्री से बॉयकॉट करने का फैसला किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मीका सिंह की सभी म्यूजिक कंपनी, मूवी प्रोडक्शन हाउस और ऑनलाइन म्यूजिक कंटेंट प्रोवाइडर द्वारा बॉयकॉट कर दिया जाएगा।

जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 को हटाने के बाद पाकिस्तान की तरफ से जारी गीदड़ भभकियां जारी हैं। इसके बीच 8 अगस्त को मीका ने कराची के अरबपति घराने में परफॉर्म किया था। यह घर जहां मीका ने परफॉर्म किया था, वह पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का कजिन भाई है। इस कार्यक्रम का एक वीडियो वायरल हुआ हैं जिसमें मीका ‘जुम्मे की रात’ गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं।

पाकिस्तान की तरफ से भारतीय फिल्मों पर रोक लगाने के बाद और भारतीय गानों, अन्य मीडिया कंटेंट को प्रतिबंधित कर देने में बाद मीका को पाकिस्तान जाने की क्या ज़रूरत थी? वहीं पाकिस्तान के लोगों में नाराज़गी हैं कि भारतीय गायक को वीजा क्यों दिया गया? वहीं कुछ भारतीय यूजर्स ने लिखा है कि पाकिस्तान बॉलीवुड कलाकारों के बिना रह ही नहीं सकता।