MHADA Exam | अब फरवरी में म्हाडा भर्ती परीक्षा

पुणे : MHADA Exam | महाराष्ट्र आवास एवं क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण (Maharashtra Housing and Regional Development Authority) (म्हाडा) अब 1 से 15 फरवरी के बीच ऑनलाइन परीक्षा लेगी । पिछले साल इस परीक्षा का पेपर लीक ( MHADA Exam) हो गया था, जिस वजह से सरकार को इसे रद्द करना पड़ा था।

 

जीए सॉफ्टवेयर कंपनी के डायरेक्ट प्रितिश देशमुख (Pritish Deshmukh) को पेपर लीक मामले में गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। सरकार ने 11 दिसंबर की आधी रात को म्हाडा की परीक्षा को रद्द कर दिया था, अब यह परीक्षा फरवरी में होगी। हालांकि पुलिस (Police) ने मुख्य आरोपी डॉ. प्रितिश देशमुख और दो लोगों को  म्हाडा  पेपर लीक मामले (mhada paper leak case) में गिरफ्तार किया है अभी वे पुलिस कस्टडी (Police Custody) में हैं। जो छात्र एजेंट के मार्फत से आए थे उन्हें पास करने के लिए खास योजना बनाई थी। हर छात्र से 10 लाख लेना तय हुआ था और 10 अन्य एजेंट के नाम आनेवाले हैं। पुलिस आगे की जांच कर रही है।

 

हाल ही में स्वास्थ्य विभाग (Health Department) का पेपर लीक हुआ था, जिसने एक विवाद को जन्म दिया। हालांकि मुख्य आरोपी जी ए सॉफ्टवेयर कंपनी के डायरेक्टर प्रितिश देशमुख 10 एजेंट के माध्यम से करोड़ों रुपये लेनेवाले थे। जिन छात्रों ने पैसे दिए थे, उन्हें कहा गया था कि वे अपनी ओएमआर शीट खाली रखें। फिर उसमें सही उत्तर मार्क कर उन्हें पास करने की तैयारी थी। डॉ. प्रितिश देशमुख के अलावा अंकुश रामभाऊ हरकल (Ankush Rambhau Harkal) (नि. बुलढाणा) अर संतोष लक्ष्मण हरकल  (Santosh Laxman Harkal) (नि. मिलेनियम पार्क औरंगाबाद) को गिरफ्तार किया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है, अभी वे पुलिस कस्टडी में हैं।

 

 

 

Pune Crime | लापरवाही से हुए हादसे के लिए मेट्रो के ठेकेदार पर मामला दर्ज

 

MahaTET Exam Paper Leak Case | टीईटी पेपर लीक मामले में राज्य परीक्षा परिषद के पूर्व आयुक्त ‘सुखदेव डेरे’ सहित GA Software के तत्कालीन संचालक अश्विनी कुमार  को पुणे पुलिस ने किया गिरफ्तार