‘एमजीपी-कांग्रेस भाजपा गठबंधन सरकार गिराने की योजना बना रहे थे’

पणजी (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – आधी रात को महाराष्ट्र गोमांतक पार्टी (एमजीपी) छोड़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुए दो विधायकों में से एक विधायक और पर्यटन मंत्री मनोहर अजगाओंकर ने कहा कि एमजीपी नेता कांग्रेस विधायकों के साथ मिलकर पिछले सप्ताह गठित हुई भाजपा की अगुआई वाली गठबंधन सरकार गिराने की योजना बना रहे थे।

राज्य विधानसभा परिसर में आधी रात को हुए हाई वोल्टेज ड्रामा के बीच विधायक दीपक पौस्कर के साथ एमजीपी से निकलकर भाजपा में शामिल होने के तुरंत बाद मनोहर ने संवाददाताओं से कहा, “सरकार गिराने की कोशिश हो रही थी। वे (एमजीपी) कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाना चाहते थे।” क्षेत्रीय पार्टी के तीसरे विधायक सुदिन धावलिकर वर्तमान में राज्य के उपमुख्यमंत्री हैं, लेकिन भाजपा के सूत्रों के अनुसार, उन्हें प्रदेश मंत्रिमंडल से जल्द निकाला जा सकता है।

पिछले कुछ दिनों में एमजीपी और भाजपा के बीच तनाव के सार्वजनिक होने के बावजूद अजगाओंकर ने भी कहा, “मैं भाजपा की अगुआई वाली गठबंधन सरकार को गिराने की योजना में शामिल नहीं होना चाहता था।” अजगाओंकर के बयान सप्ताह भर पहले पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद भाजपा द्वारा नई गठबंधन सरकार बनाने के बाद आए हैं। मनोहर पर्रिकर के 17 मार्च को निधन के बाद तटीय राज्य में दोनों पार्टियों- भाजपा और कांग्रेस ने सरकार बनाने की पूरी कोशिश की थी।