तनुश्री ने की नाना पाटेकर की नार्को टेस्ट की मांग

मुंबई : समाचार ऑनलाइन 
तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर का मामला रोज नए मोड़ ले रहा है। तनुश्री द्वारा आरोप लगाने पर नाना पाटेकर सहित अन्य आरोपियों पर एफआईआर दर्ज की गई है। अब तनुश्री ने नाना व अन्य आरोपियों ने नार्को, ब्रेन मैपिंग और लाइ डिटेक्टर टेस्ट की मांग की है।

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’4ced0508-ceee-11e8-bf7e-bd4e4309aa9b’]

मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में तनुश्री ने शिकायत दर्ज कराई है। इसमें उन्होंने लिखा कि इस घटना के कई आई विटनेस है लेकिन वे आरोपियों से डरते है, इसलिए चुप है। तनुश्री का कहना है कि, सभी आरोपी राजनीती से जुड़े हुए है इस वजह से केस को भटकाया जा रहा है। इस मामले में तत्कालीन गिरफ़्तारी जरुरी है। शिकायत में आगे उन्होंने लिखा- आई विटनेस पर मीडिया के जरिये झूठ बोलने के लिए दबाव डाला जा रहा है। आरोपी झूठा विटनेस भी ला सकते है, इसलिए नार्को टेस्ट किये जाने चाहिए।

दिनदहाड़े जज की पत्नी और बेटे  को मारी गोली

वैसे तो #MeToo कैंपेन 2 साल पुराना है। लेकिन भारत में इसने जोड़ तब पकड़ा जब तनुश्री ने नाना पाटेकर पर यौन शोषण का आरोप लगाया। उसके बाद से लगभग हर दिन कोई न कोई खुलासे हो रहे है। महिलाये खुद पर हुए शोषण के खिलफ आवाज उठा रही है।

[amazon_link asins=’B00DRLASZ6,B01L8ZI7U0′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’904ec6d9-ceee-11e8-959d-6dfa654ba8f8′]