15 हजार की घूस लेते हुए मीटर रीडर पकड़ाया

पिंपरी। सँवाददाता – दुकान का बिजली बिल कम आये, इसके लिए वहां घरेलू बिजली का मीटर लगाने के लिए 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए महावितरण के लिए मीटर रीडिंग का काम करनेवाले एक शख्स को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने धरदबोचा है। सोमवार की शाम छह बजे रुपीनगर, तलवडे में यह कार्रवाई की गई जिसमें शांताराम पोपट सोनवणे (33, निवासी जाधववाडी, चिखली, पुणे) को गिरफ्तार किया गया है।
एसीबी से मिली जानकारी के अनुसार, शांताराम सोनवणे मीटर रीडिंग लेने का काम करता है। एसीबी के पास शिकायत करने वाले एक दुकानदार की दुकान का बिजली बिल कम आए, इसके लिए दुकान में घरेलू इस्तेमाल का बिजली का मीटर लगाकर देने की बात उसने कही थी। इसके ऐवज में शांताराम ने 15 हजार रुपए के रिश्वत की मांग की। इस शिकायत की पुष्टि करने के बाद एसीबी की टीम ने रूपीनगर, तलवड़े में जाल बिछाया और उसे रिश्वत के पैसे लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। उसके खिलाफ पिंपरी चिंचवड़ के चिखली पुलिस थाने में भ्रष्टाचार प्रतिबंध कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।