प्रधानमंत्री मोदी से मिले अमेरिकी विदेश मंत्री (लीड-1)

नई दिल्ली (आईएएनएस) समाचार ऑनलाईन – अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने बुधवार की सुबह को यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मोदी की सत्ता में वापसी के बाद यह अमेरिका और भारत की पहली उच्च स्तरीय बैठक है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बैठक की तस्वीरें ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा, “अपनी कूटनीतिक साझेदारी को गहरा बनाने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। भारत और अमेरिका के संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर विचार साझा करने के लिए माइक पोम्पियो और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात की।”

प्रवक्ता ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जापान के ओसाका में होने वाले आगामी जी-20 सम्मेलन के इतर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे।

ट्रंप के शासनकाल में अमेरिकी विदेश मंत्री की यह भारत की तीसरी यात्रा है।