Twitter पर फर्जी कंटेंट शेयर करने से पहले मिलेगा चेतावनी ‘मैसेज’, 5 मार्च से शुरू होगी ‘यह’ सेवा

नई दिल्ली: समाचार ऑनलाइन- इन दिनों सोशल मीडिया पर फर्जी जानकारियों, एडिटेड वीडियो-फोटो  और विवादास्पद कंटेंट की भरमार है, जो कि चिंता का विषय बन गया है. इस बात को ध्यान में रखते हुए ट्विटर (Twitter) ऐसा फीचर लाने जा रही है, जिसके इस्तेमाल से गलत जानकारी शेयर या रीट्वीट करने से पहले यूजर को चेतावनी मिलेगी.

ट्वीटर ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि यह सेवा 5 मार्च, 2020 से शुरू कर दी जाएगी. जल्द ही ट्वीट की लेबलिंग का कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा.

इस संदर्भ में कंपनी ने ट्वीट पोस्ट करते हुए बताया कि, किसी ट्वीट में शेयर किया गया मीडिया कंटेंट अगर हमें फर्जी या छेडछाड़ वाला प्रतीत हुआ तो, हम उस ट्वीट पर एक तरह (चेतावनी देने वाला) का लेबल (ठप्पा) लगा देंगे. इसलिए इस तरह के ट्वीट को रिट्वीट करने या लाइक करने से पहले यूजर्स को चेतावनी दिखाई देगी. इसके अलावा कंपनी द्वारा फर्जी या एडिटेड वीडियो की भी जाँच की जाएगी. इसके लिए कंपनी वीडियो को नए फ्रेम में ढालने, ऊपर से आवाज डालने और सबटाइटल के संशोधित किए जाने की भी जांच करेगी. इससे पता चल सकेगा कि वीडियो असली है या इसके साथ छेड़छाड़ की गई है.