10वीं और 12वीं की ऑफलाइन परीक्षा हेतु छात्रों को मानसिक रूप से करें तैयार: वर्षा गायकवाड

मुंबई : राज्य के 10वी और 12वी के छात्रों की परीक्षा को लेकर स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने एक घोषणा की है। छात्रों की सुरक्षा और शैक्षणिक वर्ष को ध्यान में रखते हुए छात्रो के शैक्षणिक वर्ष का नुकसान न हो इसके लिए राज्य सरकार कोशिश कर रही है। यह परीक्षा सुरक्षित तरीके से लेने के लिए सभी को एक साथ आकर समान स्तर पर ऑफलाइन तरीके से परीक्षा देने की मुहिम राज्य में चलाने मदद करे।

स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड की अध्यक्षता में गुरुवार को चर्नी के बालभवन में राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक मंडल की बैठक हुई।  इस बैठक में स्कूली शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव वंदना कृष्णा के साथ अधिकारी, शिक्षक उपस्थित थे। इस मौके पर गायकवाड ने कहा कि छात्रोए शैक्षणिक भविष्य को सुरक्षित करने के लिए छात्रों की परीक्षा लेना बहुत जरूरी है। इसके लिए शिक्षक प्रतिनिधि छात्रों को ऑफलाइन तरीके से परीक्षा देने के लिए प्रेरित करे। सभी एक साथ आकर सरकार के साथ इस मुहिम को सफल बनाए। इसके लिए छात्रों को मानसिक रूप से तैयार करने के लिए मदद करे।

आगे उन्होने कहा कि परीक्षा से पहले तैयारी करने के लिए समय मिले आदि इन सभी बातो पर विचार कर परीक्षा की समय सारणी तैयार की जाएगी। इससे जुड़ी कोई और सुझाव हो तो हमे दे। इस संदर्भ में सलाहकार समिति से चर्चा का सकारात्मक निर्णय लिए जाएंगे। प्रैक्टिकल, प्रस्तुत करने के संबंध में राज्य के छात्रो के लिए एक जैसे निर्णय लिए जाएंगे। यह जानकारी वर्षा गायकवाड ने दी। एफएक्यू प्रश्न वेबसाइट पर दिए जाएंगी। जो आवासीय विद्यालय बंद हैं वो सिर्फ 10वी और 12वी के छात्रों के लिए रहने और परीक्षा देने की सुविधा उपलब्ध कराएंगे।