पुरुष रात में लुंगी में किसी से भी मिल सकते हैं, लेकिन महिला……….वसुंधरा राजे का ट्विट हुआ वायरल

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – महिला और पुरुषों के काम में कैसे दिक्कत आती है यह राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने एक कार्यक्रम में बताया. उउनके भाषण का कुछ हिस्सा ट्विटर पर पोस्ट किया गया है. इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो गया. इस पर वसुंधरा राजे सिंधिया का कहना है कि विरोधी उन्हें लेकर अफवाह फैला रहे हैं. इसलिए इस पर उन्होंने जबाव देने से इंकार कर दिया.

जयपुर के कार्यक्रम में दिया विवादित बयान
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का कार्यक्रम जयपुर में आयोजित किया गया था. इस मौके पर इस कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि पुरुष मंत्री, नेता की तुलना में महिला मंत्री और नेता-कार्यकर्ता ज्यादा समय नहीं दे सकते हैं, मुलाकात नहीं कर सकते हैं. यह बोलते हुए उन्होने इससे जुड़ा कारण भी स्पष्ट किया. उन्होंने कहा कि महिलाओं की कुछ सीमाएं होती है. मेरे विरोधी मेरे खिलाफ अफवाह फैला रहे हैं कि मैं रात 10 बजे के बाद मुलाकात करती हूं. उन्हें यह समझ है कि पुरुष और महिला नेता के काम में फर्क होता है. पुरुष रात में लुंगी पहनकर किसी से भी मिल सकते हैं लेकिन महिला रात में लोगों से नहीं मिल सकती है. क्योंकि उसकी कुछ मर्यादाएं होती है. इस तरह का ट्विट वसुंधरा राजे ने किया था.

विरोधियों पर साधा निशाना
उन्होंने कहा कि मेरे विरोधी केवल नकारात्मक बातें ही फैलाते हैं. लेकिन मैं इससे पीछे नहीं हटूंगी और लोगों की सेवा करती रहूंगी. आप भी इन बातों पर ध्यान नहीं दे. सेवा करना है तो ऐसी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. इस कार्यक्रम में देश की पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल भी उपस्थित थी.

visit : punesamachar.com