महबूबा ने कसा तंज, कहा- हमारे गठबंधन से देश को नुकसान और भाजपा करे तो ‘शान’     

नई दिल्ली. ऑनलाइन टीम : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह  ने  कांग्रेस के गुपकार गठबंधन को समर्थन पर जोरदार हमले किए थे। इसे  ‘गुपकार गैंग’ करार देते हुए उन्होंने अपने लगातार ट्वीट में कहा था कि कांग्रेस और गुपकार गैंग जम्मू और कश्मीर को वापस आतंक के युग में ले जाना चाहते हैं। वे दलितों, महिलाओं और आदिवासियों के वे अधिकार छीन लेना चाहते हैं जो हमने अनुच्छेद 370 हटाकर दिए हैं। यह वही गुपकार गैंग है, जो  भारत के तिरंगे का अपमान करता है। क्या सोनिया जी और राहुल गुपकार गैंग के ऐसे कदमों का समर्थन करते हैं ?

पलटवार करते हुए महबूबा ने ट्वीट किया है कि बीजेपी सत्ता की भूख के लिए चाहे जितने गठबंधन कर ले, वह जायज है और हम फ्रंट बनाते हैं, तो पता नहीं कैसे देशहित को नुकसान हो रहा है। दरअसल, बीजेपी की चाल अब बासी हो गई है। बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई की जगह अब लव जिहाद, टुकड़े टुकड़े और अब गुपकार गैंग पर राजनीतिक चर्चा होती है।”

मालूम हो  कि गुपकार गठबंधन के शीर्ष नेता लगातार देश विरोधी बयान दे रहे हैं। 11 अक्टूबर के फारूक अब्दुल्ला ने कहा था कि वो चीन की मदद से जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 को वापसी सुनिश्चित करेंगे। फिर 23 अक्टूबर को महबूबा मुफ्ती के बेहद बिगड़े बोल सामने आए। उन्होंने कहा कि वो कश्मीर के झंडे के अलावा और कोई झंडा नहीं उठाएंगी। महबूबा का यह बयान सीधे-सीधे भारतीय राष्ट्र को चुनौती जैसा है।