महबूबा ने लगाया आरोप…दो दिन से घर में नजरबंद रखा गया है, प्रेस कांफ्रेस में बताउंगी पूरी बात

जम्मू. ऑनलाइन टीम : जम्मू और कमीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि उन्हें फिर से हिरासत में ले लिया गया है और यहां तक कि उनकी बेटी को भी नजरबंद कर दिया गया है। पीडीपी चीफ ने ट्वीट करके कहा कि वह शुक्रवार को तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए विभिन्न मुद्दों को उठाएंगी। उन्होंने ट्विटर के जरिए कहा कि वह सभी पत्रकारों से अनुरोध करती हैं कि तीन बजे उनके घर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आएं, क्योंकि उन्हें कहीं निकलने की इजाजत नहीं है।

पीडीपी नेता ने ट्वीट किया, ‘मुझे दो दिनों से अवैध हिरासत में रखा गया है। जम्मू-कश्मीर प्रशासन मुझे पुलवामा में वाहिद के घर जाने की अनुमति नहीं दे रहा है।’ बता दें कि एनआईए ने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के यूथ विंग अध्यक्ष वाहिद पारा को टेरर फंडिंग मामले में गिरफ्तार किया है। वाहिद दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा से जिला विकास परिषद डीडीसी चुनाव के लिए नामांकन करवा चुके हैं। वह जम्मू-कश्मीर स्पोटर्स काउंसिल के सचिव पद पर भी रह चुके हैं।

मुफ्ती ने कहा,  वाहिद को आधारहीन आरोपों में गिरफ्तार किया गया है। मुझे उसके परिवार को सांत्वना देने की भी अनुमति नहीं है। यहां तक कि मेरी बेटी इल्तिजा को भी घर में नजरबंद रखा गया है, क्योंकि वह भी वाहिद के परिवार से मिलना चाहती थी।’