7वें वेतन आयोग के अनुसार ‘DRDO’ में 351 पदों की मेगा भर्ती

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाईन – मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के शुरू होते ही हर सेक्टर से रोजगार के अवसर सामने आ रहे हैं।एक तरफ बैंक अपने ब्याज दर घटा रहा है तो दूसरी तरफ रेलवे, मेडिकल, बैंकिग सेक्टर के बाद अब डीआरडीओ में वैकेंसी है।रक्षा मंत्रालय के अधीन काम करने वाले डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन को डिप्लोमा या आईटीआई पास युवा चाहिए।डीआरडीओ की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार 351 टेक्निशयन अ पदों पर युवा होनहारों की जरूरत है।इन पदों के लिए 26 जून से पहले आवेदन करना है।अगर इसमें आपका चयन होता है तो सातवें वेतन आयोग के मुताबिक आपकी अच्छी सैलेरी मिलेगी.

26 जून तक करें आवेदन

डीआरडीओ के आधिकारिक वेबसाइट www.drdo.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन भेजना शुरू हो गया है।इस पद के लिए संस्थान की तरफ से 26 जून 2019 की तारीख तय की है.उम्मीदवार के लिए हाईस्कूल पास के अलावा जिस क्षेत्र के लिए अप्लाई करना है उससे संबंधित आईटीआई सर्टिफिकेट होना जरूरी है। उम्मीदवार की उम्र 18 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए।आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार, विधवा और तलाकशुदा महिला को उम्र में छूट दी गई है।

100 रुपए की फीस देनी होगी

आवेदन करने वाले को फीस के तौर पर 100 रुपए अदा करने होंगे.वैसे महिलाओं और आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को फीस में भी छूट दी गई है।बाकी उम्मीदवार के्रडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग के जरिये फीस जमा कर सकते हैं।