पश्चिम रेलवे : कई ट्रेनें ब्लॉक की वजह से प्रभावित होंगी

मुंबई : समाचार – उत्तर रेलवे के पठानकोट-जम्मूतवी सेक्शन पर लिमिटेड हाइट सबवे (एलएचएस) के निर्माण की वजह से उत्तर रेलवे द्वारा दो ब्लॉक लिये जा रहे हैं, जिनके कारण पश्चिम रेलवे की लम्बी दूरी की विभिन्न ट्रेनें रद्द और शॉर्ट टर्मिनेट, शॉर्ट ओरिजिनेट की जायेंगी. इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार हैं.18 एवं 25 नवम्बर को चलने वाली ट्रेन संख्या 12919 इंदौर-श्री माता वैष्णोदेवी कटरा मालवा एक्सप्रेस, 19 एवं 26 नवम्बर, को चलने वाली ट्रेन संख्या 12920 श्री माता वैष्णोदेवी कटरा-इंदौर मालवा एक्सप्रेस, 18 एवं 25 नवम्बर को चलने वाली ट्रेन संख्या 09021 बांद्रा टर्मिनस-जम्मू तवी एसी विशेष तथा 20 एवं 27 नवम्बर को चलने वाली ट्रेन संख्या 09022 जम्मू तवी-बांद्रा टर्मिनस एसी विशेष ट्रेन रद्द की गई हैं. इसके साथ ही 18 एवं 25 नवम्बर को चलने वाली ट्रेन संख्या 12471 बांद्रा टर्मिनस-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा स्वराज एक्सप्रेस पठानकोट कैंट पर शॉर्ट टर्मिनेट की जायेगी और 19 एवं 26 नवम्बर, को चलने वाली ट्रेन संख्या 12472 श्री माता वैष्णोदेवी कटरा बांद्रा टर्मिनस स्वराज एक्सप्रेस पठानकोट कैंट से शॉर्ट ओरिजिनेट की जायेगी.

इसी तरह 17 एवं 24 नवम्बर को चलने वाली ट्रेन संख्या 19415 अहमदाबाद-श्री माता वैष्णोदेवी कटरा एक्सप्रेस पठानकोट जंक्शन पर शॉर्ट टर्मिनेट की जायेगी.

19 एवं 26 नवम्बर को चलने वाली ट्रेन संख्या 19416 श्री माता वैष्णोदेवी कटरा-अहमदाबाद एक्सप्रेस पठानकोट जंक्शन से शॉर्ट ओरिजिनेट की जायेगी. 18 एवं 25 नवम्बर को चलने वाली ट्रेन संख्या 19223 अहमदाबाद-जम्मू तवी एक्सप्रेस पठानकोट जंक्शन पर शॉर्ट टर्मिनेट की जायेगी. 19 एवं 26 नवम्बर को चलने वाली ट्रेन संख्या 19224 जम्मू तवी-अहमदाबाद एक्सप्रेस पठानकोट जंक्शन से शॉर्ट ओरिजिनेट की जाएगी.