LIVE UPDATE : एग्जिट पोल्स के बाद सरकार बनाने की बैठक की तैयारी में एनडीए और यूपीए

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – लोकसभा चुनाव 2019 का एग्जिट पोल्स के नतीजे आने के बाद सभी पार्टियों में हड़कंप मच गया हैं। एग्जिट पोल्स में आये नतीजे के बाद पक्ष विपक्ष अपनी अपनी रणनीति बनाने में जुट गए हैं। सर्वे में जहाँ बीजेपी को सबसे बड़ी पार्टी बताया जा रहा हैं वहीं विपक्ष ने इस सर्वे को सिरे से खारिज कर दिया हैं। विपक्ष का मानना हैं की सर्वे में दिखाए गए आंकड़े सही साबित नहीं होंगे। इस बिच एनडीए और यूपीए दोनों दल सरकार बनाने की बैठक की तैयारी में जुट गए हैं।

Image result for NDA BJP

सोनिया गाँधी ने 23 मई को दिल्ली में विपक्षी दलों की बैठक बुलाई हैं। एग्जिट पोल्स में नेगेटिव रिपोर्ट्स के बावजूद विपक्ष को पूरा भरोसा हैं की उन्हें इस लोकसभा में सरकार बनाने का मौक़ा मिल सकता हैं। वहीं दूसरी ओर आँध्रप्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू भी अपने मिशन में लगे हैं और पिछले 3 दिनों से लगातार अलग अलग पार्टी के नेताओं से मुलाक़ात कर रहें हैं। अभी तक इस बैठक की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुयी हैं।

Related image

इस एग्जिट पोल से बीजेपी ख़ास उत्साहित नज़र आ रही हैं। ख़बरों की माने तो एनडीए के सभी राजनितिक दल दिल्ली में 21 मई को एक बैठक कर सकते हैं। इस बैठक में नई सरकार बनाने को लेकर एनडीए के नेताओं के बिच चर्चा-विचारणा होगी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ विपक्ष की इस बैठक में मायावती शामिल नहीं होगी।