11 गांवों के लिए मुख्यमंत्री से मिलेंगे : विजय शिवतारे 

पुणे : समाचार ऑनलाईन – मनपा सीमा में शामिल 11 गांवों के विकास हेतु मनपा को सरकारी अनुदान देने की मांग को लेकर विधायकों व पालकमंत्री चंद्रकांत पाटिल के साथ हम मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात करेंगे। जल संसाधन राज्यमंत्री विजय शिवतारे ने रविवार को पत्रकार-वार्ता में यह जानकारी दी। बता दें कि इन 11 गांवों के मनपा में शामिल होने के बाद मनपा द्वारा डेढ़ साल पहले सरकार से गांवों में प्राथमिक योजनाओं हेतु 2 हजार करोड़ रुपयों की मांग की गई थी, लेकिन सरकार की ओर से अब तक एक रुपया भी नहीं मिला।

शिवतारे ने कहा कि इन गांवों के मनपा में शामिल होने के बाद नियम के अनुसार अनुदान मिलना अपेक्षित था। इससे पहले सीमाविस्तार के बाद इस तरह का अनुदान दिया जाता था, लेकिन इन गांवों के लिए सरकारी अनुदान नहीं मिला। गांवों के विकास हेतु अनुदान जरूरी है और इसके लिए फॉलोअप किया जायेगा। ये गांव पुणे मनपा की सीमा में होने से पालकमंत्री चंद्रकांत पाटिल सहित पुणे के विधायकों को साथ लेकर अगले सप्ताह सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की जायेगी और उनसे विशेष फंड मांगा जायेगा।

शेष गांवों की भी जानकारी लेंगे
सरकार द्वारा 11 गांवों को मनपा में शामिल करते समय अगले 3 वर्षों में चरणबद्ध ढंग से शेष 23 गांवों को शामिल करने संबंधी एफिडेविट दिया गया है। इन गांवों को मनपा में शामिल हुए 2 साल होने जा रहे हैं। अब शेष गांवों को शामिल करने की अवधि खत्म होने जा रही है और इसी वजह से सरकार द्वारा कोर्ट में दी गई जानकारी के आधार पर शेष गांवों को मनपा में लेने के संबंध में नगर विकास विभाग से चर्चा की जाएगी।