सीबीआई हैडक्वार्टर में ही हुआ पी. चिदंबरम का मेडिकल टेस्ट, आज कोर्ट में किया जायेगा पेश

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – हाई वोल्टेज ड्रामा के साथ कल रात 10 बजे के आसपास सीबीआई की टीम ने पी. चिदंबरम को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि वह आईएनएक्स मीडिया मामले के आरोपी है। जिसके बाद उन्हें हेडक्वार्टर लाया गया। जानकारी के मुताबिक, यहीं पर चिदंबरम की मेडिकल जांच भी करवाई गई। देर रात 12.15 बजे चिदंबरम की स्वास्‍थ्य जांच की।

चिदंबरम को सीबीआई आज राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश करेगी। जहां 14 दिनों की रिमांड पर रखने की बात सीबीआई कोर्ट के सामने रख सकती है। चिदंबरम की गिरफ्तारी पर उनके बेटे कार्ति चिदंबरम ने इसे राजनीति से प्रेरित बताया। उन्होंने कहा कि ईडी ने उन्हें कई बार तलब किया है और वह हर बार हाजिर हुए हैं। हम अदालत में जाएंगे। यह गंभीर मुद्दों से ध्यान भटकाने और कुछ लोगों को संतुष्ट करने के लिए खड़ा किया गया तमाशा है।

सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई मुख्यालय में चिदंबरम से देर रात तक पूछताछ की जाती रही। इस दौरान मामले से संबंधित कई सवाल सीबीआई अधिकारियों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री से पूछे।