पिंपरी की सचिन सौदाई गैंग पर लगा मकोका

संवाददाता, पिंपरी। संगठित अपराध की नकेल कसने में जुटी पिंपरी चिंचवड़ पुलिस ने पिंपरी के शातिर सचिन सौदाई और उसकी गैंग के खिलाफ मकोका (महाराष्ट्र संगठित अपराध प्रतिबंध कानून) के तहत कार्रवाई की है। यह गैंग पिंपरी और अन्य इलाकों में दहशत फैलाने और अपने आर्थिक लाभ के लिए आपराधिक वारदातों को अंजाम देती रही है। उसकी बढ़ती आपराधिक गतिविधियों पर लगाम कसने के लिहाज से इस गैंग के सरगना और उसके छह साथियों के खिलाफ मकोका की कार्रवाई की गई है।
मकोका की कार्रवाई किये गए बदमाशों में गैंग के सरगना सचिन राकेश सौदाई (36, निवासी साईनाथ सोसायटी, फ्लॅट नं. 24, बिल्डिंग नँबर 20, अशोक थिएटर के पास, पिंपरी, पुणे), सनी ऊर्फ नितीन राकेश सौदाई (30, निवासी साईनाथ सोसायटी, बिल्डिंग नँबर 20, अशोक थिएटर के पास, पिंपरी, पुणे), अजय विजय टाक (26, निवासी झुलेलाल मंदिर के पास, सुभाषनगर, पिंपरी, पुणे), अनिल ऊर्फ बाबा ऊर्फ गोऱ्या सुशिल पिवाल (31, निवासी झुलेलाल मंदिर के पास, सुभाषनगर,पिंपरी, पुणे), तरुण ऊर्फ मोनु बिपीन टाक (30, निवासी झुलेलाल मंदिर के पास, सुभाषनगर, पिंपरी, पुणे), जतिन ऊर्फ सोनु मुकेश मेवाती (21, निवासी बोपखेल, पुणे), तौसिफ सय्यद का समावेश है।
इस गैंग के खिलाफ पुणे और पिंपरी चिंचवड़ पुलिस आयुक्तालय में हत्या, हत्या की कोशिश, डकैती की कोशिश, अपहरण, फिरौती, लूटपाट, बलात्कार, छेड़छाड़, आर्म्स एक्ट आदि 15 गंभीर स्वरूप के आपराधिक मामले दर्ज हैं। यह गैंग पिंपरी और अन्य इलाकों में दहशत फैलाने और अपने आर्थिक लाभ के लिए आपराधिक वारदातों को अंजाम देती रही है। इस गैंग की बढ़ती आपराधिक गतिविधियों पर लगाम कसने उद्देश्य से पिंपरी पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मिलिंद वाघमारे द्वारा मकोका के तहत कार्रवाई करने का प्रस्ताव तैयार किया गया था। पुलिस उपायुक्त सुधीर हिरेमठ, सहायक पुलिस आयुक्त डॉ. प्रशांत अमृतकर, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक, पी.सी.बी. गुन्हे शाखा (अति.कार्य.) डॉ. संजय तुंगार
इस प्रस्ताव की छानबीन के बाद अपर पुलिस आयुक्त रामनाथ पोकले के पास भेजा, जिसे उन्होंने मंजूरी दे दी।