Mayor Usha Dhore | सरकारी जमीन पर अतिक्रमण व अस्वच्छता से स्वास्थ्य खतरे में 

पिंपरी :  Mayor Usha Dhore | पिंपरी चिंचवड़ के सांगवी में जल संसाधन विभाग (Department of Water Resources) और लोक निर्माण विभाग के खुले स्थान पर अतिक्रमण हो रहा है और अस्वच्छता की स्थिति क्षेत्र के लोगों के लिए स्वास्थ्य समस्याएं पैदा कर रही है। महापौर उषा उर्फ ​​माई ढोरे (Mayor Usha Dhore) ने उपमुख्यमंत्री और संरक्षक मंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) से सरकारी खुली पड़ी जमीन को कंपाउंड बनाकर घेरने की मांग की। उन्होंने बताया कि, उपमुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं ।

 

महापौर ने कहा कि, इस मसले पर विधायक लक्ष्मण जगताप (MLA Laxman Jagtap) ने भी पत्र लिखकर राज्य सरकार (State Government) का ध्यानाकर्षित किया है। हालांकि इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। यह शिकायत भी उन्होंने अजीत पवार से की। इस पर पवार ने जलसंपदा विभाग (water resources department) व लोकनिर्माण विभाग को तत्काल समन्वय बनाकर इसका काम पूरा करने के आदेश दिए हैं। विधानभवन संभागीय आयुक्त कार्यालय (Vidhan Bhavan Divisional Commissioner Office) में उपमुख्यमंत्री तथा पालकमंत्री अजित पवार की अध्यक्खता में हुई जिला नियोजन समितीची बैठक (district planning committee meeting) आयोजित करण्यात आली होती। इस माउजर या बैठकीस गृहमंत्री दिलीप वळसेपाटील, राज्यमंत्री दत्तात्रय भरणे, विधानसभा की उपसभापति निलम गो-हे, खासदार श्रीरंग अप्पा बारणे, जिलाधिकारी राजेश देशमुख, पुणे महापालिकेचे आयुक्त विक्रम कुमार, पिंपरी चिंचवड महानगरपालिकेचे आयुक्त राजेश पाटील, पुणे शहर पोलीस आयुक्त अमिताभ गुप्ता (Police Commissioner Amitabh Gupta), पिंपरी चिंचवड शहर पोलीस आयुक्त कृष्णप्रकाश (Police Commissioner Krishna Prakash) आदी उपस्थित थे।

 

 

 

 

Pune News | वाराणसी कॉरिडोर लोकार्पण पर पुणे में ‘दिव्य काशी, भव्य काशी’ उपक्रम 

 

Pune Crime | मेरे जीजाजी नगरसेवक हैं, तुम्हें और तुम्हारे खानदान को जीने नहीं दूंगा’! ऐसी धमकी देकर 17 साल की लड़की के साथ यौन शोषण