महापौर पद के आरक्षण की लॉटरी 13 नवंबर को

पुणे : समाचार – पुणे तथा पिंपरी-चिंचवड़ सहित राज्य की 27 मनपाओं के महापौर पद के आरक्षण की लॉटरी बुधवार 13 नवंबर को मंत्रालय में निकाली जाएगी. महापौर पद का आरक्षण तय होने के बाद 21 नवंबर को महापौर पद का चुनाव कार्यक्रम घोषित होने का अनुमान लगाया जा रहा है. इसलिए अब पुणे शहर के लिए कौन सा आरक्षण तय होता है, इस ओर सभी की निगाहें लगी हुई हैं.

महापौर और उपमहापौर को अतिरिक्त अवधि दी गई थी
पुणे मनपा के साथ राज्य की 10 मनपाओं के महापौर व उपमहापौर पद का ढाई वर्ष का कार्यकाल 14 सितंबर 2019 को समाप्त हो गया था. लेकिन राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर महापौर और उपमहापौर को तीन महीनों की अवधि बढ़ाकर दी गई थी. यह अवधि 21 नवंबर को समाप्त हो रही है. एक ओर यह अवधि समाप्त हो रही है. वहीं दूसरी ओर राज्य में सरकार स्थापना करने संबंधी गतिविधियां जारी हैं. इसलिए महापौर पद के आरक्षण की लॉटरी का कार्यक्रम पेंडिंग रहने का अनुमान लगाया जा रहा था.

लेकिन राज्य सरकार के नगरविकास विभाग ने महापौर पद के आरक्षण की लॉटरी निकालने के कार्यक्रम की घोषणा की. उसके अनुसार नगरविकास विभाग के प्रधानसचिव की अध्यक्षता में बुधवार 13 नवंबर की दोपहर तीन बजे मंत्रालय में यह लॉटरी निकाली जाएगी. लॉटरी निकालने के बाद अगले ढाई वर्ष के लिए कौन से वर्ग को महापौर बनाने का मौका मिलेगा? यह चित्र स्पष्ट हो जाएगा. इस दौरान वर्तमान महापौर मुक्ता तिलक की महापौर पद की अवधि 21 नवंबर को समाप्त हो रही है, उससे पहले महापौर पद के साथ उपमहापौर पद का चुनाव होने का अनुमान लगाया जा रहा है.