महापौर आरक्षण का ड्रा आज

पिंपरी : समाचार ऑनलाइन – राज्यभर की 27 महानगरपालिकाओं के महापौर पद किस प्रवर्ग के लिए आरक्षित रहेंगे, इसका फैसला कल बुधवार को हो जायेगा। कल मुंबई में पिंपरी चिंचवड़ और पुणे समेत राज्य भर की 27 मनपाओं के महापौर पद के आरक्षण का ड्रा निकाला जाएगा। इसके बाद यह तय हो जाएगा कि कहां किस प्रवर्ग का महापौर कुर्सी पर आसीन होगा।
पिंपरी चिंचवड समेत राज्य के 27 महापालिकाओं में मौजूदा महापौरों का कार्यकाल समाप्त होने जा रहा है। अगला महापौर किस प्रवर्ग का होगा इसका फैसला विधानसभा चुनाव के चलते टल गया था। इसके चलते मौजूदा महापौरों का कार्यकाल बढ़ गया। यह बढ़ा हुआ कार्यकाल भी अब खत्म होने जा रहा है। विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता स्थापना नहीं हो सकने के कारण महापौर आरक्षण का ड्रा अधर में लटका रहा।
हालांकि अब राज्य प्रशासन ने बुधवार को आरक्षण का ड्रा निकालने का निर्णय लिया है। कल मुंबई मंत्रालय में छठी मंजिल पर परिषद सभागृह में नगरविकास विभाग के प्रधान सचिव 2 की अध्यक्षता में यह ड्रा निकाला जा रहा है। इस ड्रा के लिए पिंपरी चिंचवड के महापौर राहूल जाधव, स्थायी समिति सभापति विलास मडिगेरी, सभागृह नेता एकनाथ पवार, विपक्ष के नेता नाना काटे को उपस्थित रहने का निमंत्रण अवर सचिव सचिन सहस्त्रबुध्दे ने दिया है।