मावल को मिली ‘गुड न्यूज’; पिंपरी चिंचवड़ में मायूसी

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – काफी माथापच्ची के बाद राज्य मंत्रिमंडल के आखिरी विस्तार को मुहूर्त मिल गया है। कल (रविवार) मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सरकार के मंत्रिमंडल में नए चेहरे शामिल होने जा रहे हैं। मंत्री पद की आस लगाए बैठे पुणे जिले में मावल के विधायक बाला भेगड़े को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। भाजपा के वरिष्ठ स्तर से ऐसे संकेत मिले हैं। मावल को ‘गुड न्यूज’ मिलने से पूरे तालुका में खुशी का माहौल है क्योंकि कम समय के लिए क्यों न हो मगर तकरीबन 30 साल बाद तालुका में मंत्री पद मिल रहा है। वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस का तख्त पलटनेवाले पिंपरी चिंचवड़ में मायूसी का माहौल बना हुआ है।
लोकसभा चुनाव के बाद से महाराष्ट्र में फडणवीस सरकार के मंत्रिमंडल के विस्तार की चर्चा शुरू है। इस विस्तार को रविवार का मुहूर्त मिला है। इस विस्तार में किसे मौका मिलेगा और किसका पत्ता कटेगा? इसके बारे में अलग- अलग कयास लगाए जा रहे हैं। पुणे जिले से भाजपा के जिलाध्यक्ष और मावल के विधायक बाला भेगड़े, पिंपरी चिंचवड़ शहराध्यक्ष व चिंचवड़ के विधायक लक्ष्मण जगताप के नाम भी मंत्री पद की रेस में थे। भेगड़े दूसरी बार विधायक चुने गए हैं जबकि विधानपरिषद की एक टर्म के साथ जगताप ने विधायकी की हैट्रिक की है। जगताप के नेतृत्व में ही भाजपा पिंपरी चिंचवड़ मनपा पर परचम लहरा सकी है। दोनों भी प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं।
हालांकि पुणे जिले में भाजपा के वरिष्ठ स्तर से जो ‘गुड न्यूज’ मिली है वह मावल यानी विधायक बाला भेगड़े को। इस बारे में खुद उनसे बात नहीं हो सकी मगर उनके निकटवर्तियों के अनुसार खुद पार्टी के।प्रदेशाध्यक्ष व केंद्रीय राज्यमंत्री रावसाहब दानवे और जिले के नए पालकमंत्री चन्द्रकांत पाटिल ने भेगड़े को यह ‘गुड न्यूज’ दी है। 1988 में मावल से विधायक रहे मदन बाफना के बाद बाला भेगड़े के रूप में मावल को 30 साल बाद मंत्री पद मिलने की खुशी देखी जा रही है। वहीं एक बार फिर पिंपरी चिंचवड़ का पत्ता कटने से शहर में मायूसी छाई है। हालांकि हालिया शहर में पधारे प्रदेशाध्यक्ष दानवे के उस बयान, जिसमें उन्होंने कहा था कि भाजपा में रात 12 बजे भी मौका मिलने का फोन आ सकता है, के चलते विधायक जगताप के समर्थकों में अभी भी उम्मीद है।