काम  की बात ! स्टैम्प और रजिस्ट्रेशन फीस रिफंड नागरिकों को अब ऑनलाइन मिलेगा 

पुणे, 25 दिसंबर : देश में बड़े पैमाने पर डिजिटल सिस्टम की शुरुआत हो गई है. ऐसे में कई  सरकारी योजना या अन्य कोई भी लाभ  जनता को सीधे खाते में पहुंच रहा है. अब 30 दिसंबर से पुरे राज्य में स्टैम्प और रजिस्ट्रेशन फीस वापस ऑनलाइन नागरिकों को मिलेगा।

ऐसे में अब नागरिकों को रजिस्ट्रेशन और स्टैम्प विभाग के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। आवेदनकर्ताओं को स्टैम्प या के लिए सरकार में जमा और दस्त रजिस्ट्रेशन नहीं करने पर रजिस्ट्रेशन फीस  को वापस मांगने के लिए आवेदन करने से पहले इस  सिस्टम में डाटा एंट्री करना आवश्यक है. डाटा एंट्री करने के बाद संबंधित स्टैम्प जिलाधिकारी कार्यालय में संबंधितदस्त रजिस्ट्रेशन  स्टैम्प  के साथ आवेदन पर रिफंड कोड निर्देशित करते हुए तय अवधि में अब आवेदन करना जरुरी है. इस संबंध में जरुरी ट्रेनिंग संबंधित कर्मचारियों को दिया गया है. 
घर बैठे ले जानकारी 
इस संबंध में सुचना अधिकारी अनिल कवड़े ने बताया कि ऑनलाइन सिस्टम के कारण काम को गति मिलेगी। अब जल्द ही नागरिकों तक रिफंड पहुंचेगा। और रिफंड की वजह से रुका है, उसका स्टेटस क्या हैं इसकी जानकारी घर बैठे ले सकेंगे। इसमें एसएमएस से भी जानकारी मिलेगी।