शिक्षण सम्राट मारुती नवले की येरवडा जेल में रवानगी

पुणे | समाचार ऑनलाइन – प्राध्यापकों का वेतन देने संबंध में मुंबई हाईकोर्ट की ओर से दिए गए आदेश का पालन नहीं कर कोर्ट की अवमानना करने के मामले में सात दिनों की कैद और दो हजार रुपए की सजा सिंहगड इन्स्टिट्यूट के अध्यक्ष मारुती नवले को सुनायी गई। बुधवार शाम मारुती नवले की येरवडा जेल में रवानगी की गई।

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’aafab903-d298-11e8-bc98-ff01e7023461′]

नवले की ससून हॉस्पिटल में मेडिकल जांच होने के बाद पुणे पुलिस की टीम ने बुधवार की शाम नवले को येरवडा जेल में रवानगी की। सिंहगड इन्स्टिट्यूट के प्राध्यापकों का वेतन अनेक महीनों से प्रलंबित होने के मामले में आंदोलन और निवेदन दिए गए थे। प्राध्यापकों द्वारा किए गए आंदोलन के बाद सिंहगड इन्स्टिट्यूट द्वारा इस मामले में दखल नहीं लिया गया। आखिरकार प्राध्यापकों ने कोर्ट में केस दायर किया था। प्राध्यापकों का करीबन 18 करोड़ रुपए वेतन बकाया था। तीन चरणों में वेतन देने का आदेश कोर्ट ने दिया था।

पंजाब नेशनल बैंक के खाते में समाजकल्याण विभाग की ओर से 9 करोड़ रुपए जमा हुए थे। आयकर विभाग द्वारा नवले के खाते में जमे किए थे। 9 करोड़ रुपए निकालने के लिए कोर्ट ने जुबानी आदेश दिए हैं, ऐसा पत्र नवले ने बैंक और आयकर विभाग खाते को दिए थे। जिसके अनुसार आयकर खाते से पैसे निकालने की अनुमति दी। यह बात कोर्ट को ध्यान में आते ही कोर्ट ने नवले और आयकर खाते के अधिकारी सदाशिव मोकाशी के विरोध में कोर्ट अवमानना की कार्रवाई की थी। नवले के खिलाफ दाखिल अवमानना याचिका पर सुनवायी करते हुए कोर्ट ने नवले सहित मोकाशी को सात दिनों की कैद और 2 हजार रुपए का जुर्माना भरने की सजा सुनायी।

[amazon_link asins=’B07DJHV6S7,B077Q44DKY’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’dc875a21-d298-11e8-ba84-bd563138e099′]