महाराष्ट्र में नौकरी भर्ती के लिए व्यापक मुहिम,  क्लोवर इन्फोटेक  छोटे शहरों के ग्रेजुएट्स को देगा ट्रेनिंग

 मुंबई : समाचार ऑनलाइन –  देश की शीर्ष सेवा सप्लायर कंपनी क्लोवर इन्फोटेक कंपनी ने महाराष्ट्र के दूसरी व तीसरी श्रेणी के शहरों में आयोजित नौकरी भर्ती मुहिम के पहले चरण में 250 फेशर्स की भर्ती की है. क्लोवर इन्फोटेक ने फिनोलेक्स एकेडमी (एफएएमटी) जैसी संस्था से भर्तियां की है. यह संस्था रत्नागिरि में है. भर्ती किए गए लोगों को कंपनी की तरफ से नये जमाने की टेक्नोलॉजी की ट्रेनिंग देकर इस सेक्टर के लिए तैयार किया जाएगा. इसके साथ ही क्लोवर इन्फोटेक देश की दूसरी व तीसरी श्रेणी के शहरों के विद्यार्थियों को मॉर्डन ट्रेनिंग की सुविधा, अनुभवी शिक्षक, टेक्नोलॉजी स्कील्ड की डायरेक्ट ट्रेनिंग, कंपनी और बाहर की टेक्नोलॉजी के तकनीकी विशेषज्ञों के गाइडेंस की सुविधा भी उपलब्ध कराएगा. इस कार्यक्रम में पर्सनॉल्टी डेवलपमेंट और वोकल स्कील्ड शामिल है. यह ट्रेनिंग क्लोवर इन्फोटेक के ज्ञान और ट्रेनिंग के जरिये क्लोवर एकेडमी की तरफ से मुंबई के सेंटर में दी जाएगी.

इस कार्यक्रम के जरिये विद्यार्थियों को कुछ समय बाद क्लोवर इन्फोटेक के ग्राहकों की तरह काम करने का मौका मिलेगा. इनमें भारत की प्रतिष्ठिक बैंकों, आर्थिक  सेवा और बीमा कंपनियां शामिल है. कंपनी पिछले कई वर्षों से इस तरह के सफल उद्यमी तैयार करती आ रही है. 1994 में स्थापित किए गए क्लोवर इन्फोटेक आईटी सेवा सप्लाई करने वाली है. कंपनी भारत, दुबई और अमेरिका में कार्यरत है.

visit : punesamachar.com