Marriage | शादी समारोह में इतनी भीड़ जमा हुई की वर-वधु पक्ष को भरना पड़ा 9 लाख 50 हज़ार रुपए का जुर्माना

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News), 7 जुलाई : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की एक शादी (Marriage) में एक हज़ार से अधिक लोगों ने जमा होकर कोरोना नियमों (Corona Rules) की धज्जियाँ उड़ाई। इस मामले में कार्रवाई की गई है।  जिलाधिकारी संजीव कुमार (Sanjeev Kumar) के आदेश पर शादी समारोह (Marriage) के आयोजक और वर-वधु पक्ष के खिलाफ कार्रवाई की है।  कोरोना नियमों के उल्लंघन (corona rule violation) को लेकर यह बड़ी कार्रवाई की गई है।
जिला प्रशासन (district administration) ने शादी समारोह के सभागृह (wedding ceremony hall) को सील करने के साथ सभागृह के संचालक और वर वधु पक्ष पर 9 लाख 50 हज़ार रुपए का दंड लगाया गया है।  अंबिकापुर के चौरसिया मैरज गार्डन में 5 जुलाई को एक शादी समारोह (wedding ceremony) का आयोजन किया गया था. इस समारोह में एक हज़ार से अधिक लोगों के जमा होने की जानकारी संजीव कुमार (Sanjeev Kumar) को मिली।

इसके अनुसार संजीव कुमार (Sanjeev Kumar) ने पुरे मामले की जांच के आदेश दिए।  जांच में शादी समारोह (Marriage) में कोरोना नियमों के उल्लंघन की जानकारी सामने आई। कोरोना की वजह से विवाह समारोह में केवल 50 लोगों की उपस्थिति की परमिशन होने के बावजूद 1 हज़ार से अधिक लोगों को निमंत्रित करने के मामले में कार्रवाई की गई है।

चौरसिया मैरज गार्डन के संचालक रवींद्र चौरसिया (Ravindra Chaurasia) पर 4 लाख 75 हज़ार रुपए का दंड लगाया गया है।

इस शादी समारोह में लड़के के पिता सरोज साहू पर 2 लाख 37 हज़ार और लड़की के पिता प्रकाश साहू पर 2 लाख 37 हज़ार का जुर्माना लगाया गया है।

इस शादी समारोह में मास्क नहीं पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने की जानकारी सामने आई थी।

 

 

 

 

 

 

 

Monsoon | राज्य में मानसून का कमबैक; अगले 5 दिन पुणे सहित कई जिलों में अच्छी बारिश होगी

 

Modi cabinet | इनकमिंग फायदेमंद हुआ साबित, दूसरी पार्टी से आए नेताओं को मंत्रिमंडल में बड़ा मौका…!