Marathe Jewelers | करोड़ों की ठगी मामले में मराठे ज्वैलर्स के प्रणव मराठे गिरफ्तार, परिवार के चार लोगों पर केस दर्ज 

पुणे (Pune News), 13 अगस्त : मराठे ज्वैलर्स (Marathe Jewelers) की योजना में निवेश करने पर अच्छा रिटर्न मिलने का झांसा देकर जमाकर्ताओं से पांच करोड़ की ठगी (Fraud) करने के मामले में मराठे ज्वैलर्स (Marathe Jewelers) के पूर्व पार्टनर को कोथरुड पुलिस (Kothrud Police) ने गिरफ्तार (Arrest) किया है।

 

गिरफ्तार आरोपी का नाम प्रणव मिलिंद मराठे (Pranav Milind Marathe) (उम्र 26, नि – रुपाली अपार्टमेंट, एरंडवणे) है।  पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन में हाज़िर होने के लिए बार-बार नोटिस दिए जाने के बाद भी हाज़िर नहीं होने पर पुलिस (Police) ने यह कार्रवाई की है।  इस मामले में कौस्तुभ अरविंद मराठे (Kaustubh Arvind Marathe) (नि – कर्वेनगर ), मंजिरी कौस्तुभ मराठे, नीना मिलिंद मराठे और अन्य लोगों के खिलाफ कोथरुड पुलिस स्टेशन (Kothrud Police Station) में केस दर्ज किया गया है।  आत्महत्या करने वाले मराठे ज्वैलर्स  के मिलिंद उर्फ़ बलवंत अरविंद मराठे के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है।

शुभांगी विष्णु कुटे (Shubhangi Vishnu Kute) (उम्र 59, नि – शिवतीर्थ नगर, कोथरुड ) ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है।  यह घटना 14 जनवरी 2017 से जनवरी 2021 के बीच घटी है।  प्रणव मराठे मराठे ज्वैलर्स  के पार्टनर वाली संस्था में 1 जुलाई 2014 से 30 नवंबर 2018 की अवधि में पार्टनर था।  सभी निवेशक सीनियर सिटीज़न है।  आरोपियों ने निवेशकों के पैसे अपने व्यक्तिगत फायदे के लिए इस्तेमाल किया और व्यापार में सक्रिय रूप से शामिल होना दिखाया। यह दलील सरकारी वकील एम बी वाडेकर (MB Wadekar) ने कोर्ट के समक्ष दी।

18 निवेशकों से ठगी

आरोपी प्रणव ने ज्वैलर्स  की विभिन्न योजना में कैश, सोना, चांदी आदि पर शिकायतकर्ता सहित कुल 18 लोगों से 5 करोड़ 9 लाख 72 हज़ार 970 रुपए का निवेश कराया।  इस मामले में 21 मार्च 2021 को केस दर्ज किया गया।

आरोपी को कोर्ट ने 18 अगस्त तक पुलिस कस्टडी (police custody) में भेज दिया है।

 

 

 

Pune Crime | शरद पवार के नाम पर और एक धमकीभरा फ़ोन ; 5 करोड़ दो नहीं तो…… !

Pune Crime | पत्नी के मार से डरकर भाग रहा था पति, लोगों ने चोर समझकर कर दी धुलाई!