मराठा आरक्षण: उद्यनराजे भोसले ने दी ठाकरे सरकार को सलाह, कहा- ‘लोगो की नहीं कम से कम मन की तो रखे’ 

सातारा : मराठा आरक्षण की मांग जोरो पर है। आरक्षण नहीं मिला तो निराशा नहीं होगी क्या? यह सवाल सांसद उदयनराजे भोसले ने पूछा है। आरक्षण के लिए इतनी आत्महत्या हुई लेकिन फिर भी राज्य सरकार ने श्वेत पत्र जारी नहीं किया। इसलिए अब लोगो को समझने दे कि आपने क्या किया है, ऐसा कहते हुए उद्यनराजे ने ठाकरे सरकार पर निशाना साधा है। मराठा आरक्षण के संदर्भ में आज तक कई लोगो से मिला, हालांकि इसका कोई फायदा नहीं हुआ। लोगो की नहीं तो कम से कम मन की तो रखें, यह सलाह भी उद्यनराजे ने दिया।

सातारा के जलमंदिर निवासस्थान पर पत्रकारो से करते हुए उद्यनराजे ने सत्ताधारी और विरोधियो पर जोरदार टिपण्णी की। मराठा आरक्षण की समस्या का हल करने के लिए लोगो ने आपको चुना है। इसके लिए अब लोगो का गुस्सा फूटने वाला है, अब आपलोग देखे कि क्या करना है। अब मैं जहर पीने वाला नहीं बल्की पिलाने वाला हूँ। कल संवाददाता सम्मेलन में अजित पवार ने उद्यन राजे के जहर पीने की इजाजत के बारे में पूछा गया तो उन्होने कहा था कि उद्यनराजे राज्यसभा में आवाज उठाए। इसी के प्रतिउत्तर देते हुए उद्यनराजे ने कहा कि अजित दादा आपने क्या किया वो दिखा दे, आप खुद को विशेषज्ञ समझते हैं तो श्वेत पत्र लेकर आएं।