ब्रिटेन से कर्नाटक लौटे कई लोगों ने अपने फोन किए बंद, सरकार ने दिए कार्रवाई के संकेत  

बेंगलुरु.ऑनलाइन टीम : ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन क आशंका में भारत हर बचने की तरकीब अपना रहा है, क्योंकि यहां पहले से ही कोरोना का खौफ है। नए स्ट्रेन से मुश्किलें और गहरा सकती हैं। हाल में जम्मू-कश्मीर से लेकर असम और महाराष्ट्र से लेकर तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश तक ब्रिटेन से लौटे और 11 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। इन सभी के सैंपल पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणुविज्ञान संस्थान (एनआइवी) भेजे जा रहे हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं ये ब्रिटेन में मिले कोरोना वायरस के नए स्वरूप से तो संक्रमित नहीं हैं।

देश के विभिन्न हिस्सों से मिली रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन से आए आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में चार-चार और असम, पुणे और जम्मू-कश्मीर में एक-एक व्यक्ति को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है, लेकिन कर्नाटक में हाल ही में ब्रिटेन से लौटे कुछ लोगों ने सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी है। लोगों ने अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया है, जिसके चलते उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ के सुधाकर ने ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए हैं।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ के सुधाकर ने कहा, ‘ मैं ब्रिटेन से लौटे लोगों को जिम्मेदार नागरिक के तौर पर हमारे साथ सहयोग करने का अनुरोध करता हूं। आपको कोरोना जांच करवानी होगी। यदि आप टेस्ट नहीं कराते हैं और अपने फोन को बंद कर रखते हैं, तो यह सही मायने में अपराध है।’  उनके अनुसार, अब तक ब्रिटेन से लौटे 1,614 लोगों का टेस्ट किया गया है। उनमें से, 26 लोगों ने रविवार शाम तक संक्रमित पाए गए। इनके सैंपल लैब में भेजे गए हैं। संक्रमित पाए गए सभी लोग अस्पताल में भर्ती हैं, कोई भी होम आइसोलेशन में नहीं है।