वैलेंटाइन डे को होंगी कई शादियां , सोमवार और मंगलवार को कराएंगे रजिस्टर

मुम्बई : आजकल के युवाओ की इच्छा होती है की वो वैलेंटाइन डे के दिन शादी करे। इस बार रविवार के दिन वैलेंटाइन डे होने के कारण कई जोड़ियो के रजिस्टर विवाह नही हो पायेंगे। ऐसे में सोमवार व मंगलवार को शादी रजिस्टर कराने वालो का हुजूम होगा।

लॉकडाउन की वजह से कई लोगो की आर्थिक स्थिति चरमरायी है ऐसे में रजिस्टर मैरेज करने वालो की संख्या बढने वाली है। कई लोग मुहुर्त देख कर ही मैरेज रजिस्टर करने में विश्वास रखते हैं। लॉकडाउन की वजह से बहुत से लोगो ने शादी टाल दिये थे, ऐसे में जनवरी से बड़े पैमाने पर शादी समारोह शुरू हुए । कुछ ने तो फरवरी तक अपने विवाह को टाल दिया था अब वैलेंटाइन के दिन वे शादी करेंगे। रविवार को रजिस्ट्रार ऑफिस बंद होने के कारण अब सोमवार व मंगलवार को मैरेज रजिस्टर कराने की बात कई युवाओ ने कही है।

मुम्बई शहर के मैरेज रजिस्ट्रार अधिकार मीना आम्बिलपुरे ने कहा कि पौष महीने के कारण फरवरी महीने के पहले 2 सप्ताह में सिर्फ 50 शादियां रजिस्टर हुई है। माघ महीने के पहले दिन अर्थात शुक्रवार को 13 शादियां रजिस्टर हुई है। सोमवार 15 फरवरी को 13 और मंगलवार 16 फरवरी को 14 जोड़ो ने विवाह के लिए रजिस्ट्रेशन कराये हैं।

मुम्बई उपनगर में भी ऐसी ही परिस्थिती देखने को मिल रही है। शादी रजिस्ट्रार अधिकारी शरयू सावंत ने कहा कि प्रति दिन 10 से 12 शादियां रजिस्टर हो रही है। शुक्रवार को 18 शादियां हुई। सोमवार को 50 और मंगलवार को 40 जोड़ियो ने शादी के लिए समय लिया है। अधिकारी ने कहा कि हर साल 14 फरवरी को कई शादियां होती है। इस बार शनिवार रविवार होने के कारण रजिस्ट्रार ऑफिस की छुट्टी है। इसलिए 15 और 16 फरवरी को बहुत भीड़ होने वाली है।