Mansukh Hiren Murder | डर गया इसलिए 45 लाख में किया मनसुख की जान का सौदा; मनसुख हिरेन हत्याकांड में NIA का सनसनीखेज खुलासा

मुंबई : Mansukh Hiren Murder | मुंबई (mumbai) के कार माइकल रोड पर जिलेटिन विस्फोटकों से भरी एक कार मिलने के बाद मनसुख हिरेन की हत्या की गई। मनसुख हिरेन की हत्या ( Mansukh Hiren Murder) के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में उथल-पुथल मच गई थी। पुलिस प्रशासन  में चल रहा गलत कारोबार भी सामने आया था। मनसुख हिरेन की हत्या किसने और क्यों की? यही रहस्य था। इस मामले में सत्तारूढ़ और विपक्षी दल में आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला चल रहा था। लेकिन अब एनआईए (NIA) ने इसे लेकर अहम खुलासे किए हैं।

एनआईए ने विशेष अदालत में सनसनीखेज खुलासा किया है कि कुख्यात अपराधी को सुपारी देकर मनुसुख हिरेन की हत्या कराई गई थी। एनआईए ने यह भी कहा कि आरोपियों ने मनसुख को मारने के लिए 45 लाख रुपये दिए। कार माइकल रोड पर जिलेटिन विस्फोटकों से भरी कार मिलने से मनसुख हिरेन डर गया था। एनआईए ने दावा किया है कि सबूत मिटाने के लिए मनसुख की हत्या की गई। मामले की सुनवाई एनआईए की विशेष अदालत में हो रही है।

वास्तव में क्या हुआ?

25 फरवरी को मुंबई के कार माइकल रोड पर जिलेटिन विस्फोटक से भरी एक स्कॉर्पियो कार मिली थी। हरे रंग की स्कॉर्पियो मनसुख हिरेन की थी। सड़क पर विस्फोटकों से भरी कार मिलने से इस मामले की जांच एनआईए ने अपने हाथ में ले ली। कार मनसुख हिरेन के नाम होने से हिरेन की परेशानी बढ़ गई थी। उन्हें कई बार पूछताछ के लिए भी बुलाया गया था। इसलिए वे पूरी तरह से डरे हुए थे।

मनसुख हिरेन ने मुंह खोला तो सारा काला चिट्ठा बाहर निकल जाएगा। इसलिए मुख्य आरोपी ने अपराधी को सुपारी दएकर मनसुख की हत्या का जाल बिछाया। एनआईए ने खुलासा किया था कि हरी स्कॉर्पियो और सफेद इनोवा का ड्राइवर कोई और नहीं बल्कि सीआईयू पुलिस थी।