Mansukh hiren death: मनसुख हिरेन प्रकरण का रहस्य कायम, रिपोर्ट में सामने आई नई जानकारी

मुंबई : ऑनलाइन टीम- मनसुख हिरेन मौत कांड आज भी रहस्य बना हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, मनसुख हिरेन को जहर नहीं दिया गया था। मनसुख के शरीर में किसी भी तरह का जहर नहीं पाया गया। नतीजतन, मौत का रहस्य बना हुआ है। जांचकर्ता फिर असमंजस में हैं कि मनसुख की मौत किस वजह से हुई। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) कई दिनों से इस मामले की जांच कर रही है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी चौंकाने वाला खुलासा हुआ था। एनआईए की टीम को हिरेन की ऑटोप्सी रिपोर्ट मिली। हिरेन की मौत पानी में डूबने से हुई है। उनके फेफड़ों में खाड़ी का पानी पाया गया है, ऐसा रिपोर्ट में बताया गया है। हालांकि उनकी मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

मनसुख के चेहरे के बाईं ओर 1 सेमी बाय 1 सेमी के लाल निशान हैं। साथ ही, चेहरे के बाएं नथुने के पास 1.5 सेमी गुणा 1 सेमी का लाल निशान पाया गया। ऑटोप्सी रिपोर्ट में यह भी पता चला है कि दाहिनी आंख के दाहिने तरफ कान की दिशा में गहरे लाल रंग का निशान था। इसको लेकर हिरेन के परिवार ने भी सवाल उठाए थे।