तीसरी लहर से निपटने के लिए मनपा का माइक्रो मैनेजमेंट

संवाददाता, पिंपरी। काेराेना महामारी की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए पिंपरी चिंचवड़ मनपा प्रशासन ने माइक्राे मैनेजमेंट किया है। माइक्रो मैनेजमेंट और इस पर अमल करने के लिए प्रभाग स्तर पर काेविड दक्षता समिति की स्थापना की है। काेराेना वायरस महामारी की संभावित तीसरी लहर के दाैरान सतर्कता बरतने और तुरंत किए जाने वाली उपाययाेजना के संदर्भ में मनपा आयुक्त राजेश पाटिल ने गूगल मीट के माध्यम से अधिकारियाें से चर्चा की।
इस बैठक में मनपा अतिरिक्त आयुक्त विकास ढाकणे, मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अनिल राॅय, अतिरिक्त स्वास्थ्य व चिकित्सा अधिकारी डाॅ. पवन सालवे, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. लक्ष्मण गाेफणे, मनपा उपायुक्त मनाेज लाेणकर, मंगेश चितले, चंद्रकांत इंदलकर, अजय चारठणकर, संदीप खाेत, मुख्य दमकल अधिकारी किरण गावड़े, मुख्य सूचना व तकनीकी अधिकारी नीलकंठ पाेमण, सह शहर अभियंता श्रीकांत सवणे, महिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. वर्षा डांगे सहित सभी क्षेत्रीय अधिकारी और मनपा के विभागीय हाॅस्पिटल्स के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी शामिल हुए।
इस बैठक में काेविड-9 प्रतिबंधात्मक उपाययाेजना करने के लिए मनपा द्वारा प्रत्येक क्षेत्रीय कार्यालय में काेविड समिति की स्थापना करने, क्षेत्रीय स्तर पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त वार रूम कार्यान्वित करने, काेराेना वैक्सिनेशन, काेविड केयर सेंटर शुरू करने, नए आरटीपीसीआर टेस्ट सेंटर शुरू करने, छाेटे बच्चाें के लिए नियमित टीकाकरण अभियान चलाने और हाेम आइसाेलेशन की कम से कम परमिशन देने और ज्यादा संस्थात्मक आइसाेलेशन किए जाने, सुपर स्प्रेडर्स का नियमित काेराेना टेस्ट करने, शिक्षा के लिए विदेश जाने वाले स्टूडेंट्स का वैक्सिनेशन और दुर्लभ बीमारी से ग्रस्त लाेगाें का घर जाकर वैक्सिनेशन करने आदि विषयाें पर चर्चा की गई। मनपा आयुक्त ने अधिकारियों को विभिन्न निर्देश दिए एवं उनके सुझाव लिए। मनपा के अधिकृत ऐप ‘मी जबाबदार’ से ज्यादा से ज्यादा नागरिकाें काे जाेड़ने और सभी अधिकारियाें व कर्मचारियाें के माेबाइल में डाउनलाेड करने के अभियान का प्रभावी रूप से अमल करने और बिना मास्क के बाहर घूमने-फिरने वाले लाेगाें के खिलाफ संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय के फ्लाइंग स्क्वाड द्वारा व्यापक कार्रवाई करने का निर्देश बैठक में मनपा आयुक्त राजेश पाटिल ने संबंधित अधिकारियाें एवं कर्मचारियाें काे दिया।