गोशाला के लिए मनपा उपलब्ध कराएगी जमीन

पिंपरी: समाचार ऑनलाइन  – भोसरी विधानसभा क्षेत्र में दूध न देनेवाली बीमार व विकलांग गायों के संगोपन के लिहाज से पिंपरी चिंचवड़ मनपा द्वारा चंद्रभागा गोशाला संवर्धन ट्रस्ट को जमीन उपलब्ध कराने का फैसला किया गया है। इसके लिए मनपा चिखली में गोशाला व तबेले के लिए आरक्षित जमीन इस ट्रस्ट को उपलब्ध कराएगी। इसका प्रस्ताव भी मनपा की शहर सुधार समिति की बैठक में पारित किया गया है, यह जानकारी विधायक महेश लांडगे ने दी।
चिखली का चंद्रभागा गोशाला संवर्धन ट्रस्ट गोपालन क्षेत्र में देसी गायों का संगोपन करता है। इस क्षेत्र में ट्रस्ट का उल्लेखनीय काम है। फिलहाल ट्रस्ट के पास गोशाला के लिए उपलब्ध जमीन अपर्याप्त साबित होने से ट्रस्ट ने इसके लिए जमीन की मांग की थी। चिखली में गुट नँबर 1655/2, आरक्षण क्रमांक 1/79 की जमीन पर मनपा के कोंडवाडा (आवारा जानवरों को रखने) का आरक्षण है। यह जमीन मनपा के पशु चिकित्सा विभाग के नियंत्रण तले है। इसका कब्जा विभाग के पास ही रखकर उसे चंद्रभागा ट्रस्ट को गोशाला चलाने के लिए देने का फैसला किया गया है।
इस आशय का एक प्रस्ताव मनपा की शहर सुधार समिति की बैठक में पारित किया गया है। अब इसे अंतिम मान्यता के लिए मनपा की सर्वसाधारण सभा के समक्ष पेश किया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए विधायक महेश लांडगे ने बताया कि, चंद्रभागा गोशाला संवर्धन ट्रस्ट गोपालन क्षेत्र में देसी गायों का संगोपन करता है। इस क्षेत्र में ट्रस्ट का उल्लेखनीय काम है। फिलहाल ट्रस्ट के पास गोशाला के लिए उपलब्ध जमीन अपर्याप्त साबित होने से ट्रस्ट ने इसके लिए जमीन की मांग की थी। मनपा द्वारा जमीन उपलब्ध कराए जाने से भोसरी विधानसभा क्षेत्र की दूध न देनेवाली बीमार व विकलांग गायों के संगोपन का मसला हल हो सकेगा।