मनपा बेहतर जल सप्लाई के लिए समिति गठित करेगी

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन –  पिंपरी-चिंचवड़ शहर में पानी की समस्या का निदान ढूंढने के लिए मनपा की तरफ से वाटर सप्लाई व जलनिःसारण समिति गठित की जाएगी। सभी दलों के सीनियर नगरसेवक इस समिति के सदस्य होंगे। यह जानकारी मनपा आयुक्त श्रवण हर्डिकर ने दी।

शहर को वाटर सप्लाई करने वाला पवना डैम पूरी तरह से भर चुका है। आठ दिनों पहले हर दिन पानी देने का निर्णय पीछे लेते हुए सप्ताह में एक दिन पानी कटौती सोमवार से शुरू की गई है। बारिश में पानी कटौती का सामना करने की नौबत आने से लोग गुस्से में हैं। शहर की वाटर सप्लाई अस्त-व्यस्त हो गई है। कई क्षेत्रों में नियमित और पर्याप्त दवाब से पानी नहीं मिल रहा है। पानी के मुद्दे को लेकर बुधवार को आयोजित जनरल बॉडी में सभी दलों के नगरसेवकों ने प्रशासन पर जमकर हमला बोला।

शहर में वाटर सप्लाई की समस्या काफी गंभीर है। वाटर सप्लाई के प्रबंधन के लिए वाटर सप्लाई व जलनिःसारण समिति गठित की जाएगी। इस समिति में सीनियर नगरसेवक होंगे। इस समिति के जरिये 30 वर्षों का वाटर मैनेजमेंट तैयार किया जाएगा। योजना बनाकर सही तरीके से कामकाज किया जाएगा। भविष्य में शहर रहने योग्य होगा।