तबादले की आशंका में घिरे मनपा आयुक्त ठेकेदारों के साथ बैठकों में मशगूल

पिंपरी। सँवाददाता-तबादले की आशंकाओं में घिरे पिंपरी चिंचवड मनपा आयुक्त श्रवण हार्डिकर ने चुनिंदा पदाधिकारियों और ठेकेदारों के साथ एक बैठक की। उनके ‘एंटी चेंबर’ में हुई इस बैठक पर शिवसेना के गुटनेता राहुल कलाटे ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने यह टिप्पणी भी की कि नगरसेवकों, पत्रकार, नागरिकों के लिए जल्द उपलब्ध न होने वाले मनपा आयुक्त ठेकेदारों को नियमित रूप से उपलब्ध हो रहे हैं।
लगातार दो दिनों की छुट्टी के बाद शनिवार, रविवार, निगम में दो दिन से मनपा मुख्यालय में नागरिकों की भीड़ हो रही है। कई नागरिक आयुक्त से मिलने के लिए मनपा में आए थे। हालांकि, गत दिन आयुक्त श्रवण हार्डिकर दोपहर लगभग 3:30 बजे मनपा में दाखिल हुए। नागरिक आयुक्तों से मिलने के लिए प्रतीक्षालय में रुक गए थे। कई नगरसेवक, नागरिक उनसे मुलाकात करना चाह रहे थे। घँटों के इंतजार के बाद भी मुलाकात नहीं हुई। आयुक्त साहब एन्टी चेंबर में चुनिंदा पदाधिकारी व ठेकेदारों के साथ बैठक में मशगूल रहे।
शाम पांच बजे मनपा आयुक्त श्रवण हार्डिकर ने ठेकेदारों की भीड़ में ही मनपा मुख्यालय से बाहर निकले। इसके प्रमाण के तौर पर शिवसेना के गुटनेता राहुल कलाटे ने इसकी एक तस्वीर भी कैद की है।इसमें मनपा आयुक्त श्रवण हार्डिकर, स्थायी समिति, महिला और बाल कल्याण समिति, शिक्षा समिति के पदाधिकारियों और चुनिंदा ठेकेदारों के साथ जारी बैठक की छवि झलक रही है। उन्होंने सवाल उठाया है कि आयुक्त नियमित रूप से उन ठेकेदारों को कैसे उपलब्ध हो जाते हैं जबकि नगरसेवकों, पत्रकारों, नागरिकों के लिए उनसे आसानी से मिलना तक संभव नहीं हो पा रहा।