Manjit Singh Virdi Foundation | मनजीत सिंग विरदी फाउंडेशन की ओर से महिला दिन के अवसर पर ‘उन’ महिलाओं को दिखाई गई ‘गंगूबाई काठियावाडी’ फिल्म

पुणे : मनजीत सिंग विरदी फाउंडेशन (Manjit Singh Virdi Foundation) की ओर से महिला दिन (women’s Day) के अवसर पर बुधवार पेठ में देह व्यापार करनेवाली महिलाओं को खास गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) फिल्म दिखाई गई है। इस समय 150 महिलाओं ने फिल्म (Manjit Singh Virdi Foundation) का आनंद लिया।

 

इस मौके पर मनजीत सिंग विरदी (Manjit Singh Virdi) ने कहा कि गंगूबाई फिल्म इन महिलाओं के जीवन पर आधारित है। इन महिलाओं को फिल्म देखने का आनंद मिलना चाहिए, इस उद्देश्य से यह फिल्म दिखाई गई। इस समय विविध क्षेत्रों की महिलाओं का  फाउंडेशन  (Manjit Singh Virdi Foundation) की ओर से सम्मान किया गया। यहाँ पर आई सभी महिलाओं ने कहा कि हमने अपने जीवन में कभी भी सिनेमा हॉल में जाकर फिल्म नहीं देखी है। यह फिल्म हमारे जीवन पर आधारित है, इसे देखते समय कई महिलाएं रोने लगी।

 

देह व्यापार करनेवाली महिलाओं के जीवन का संघर्ष को देखते हुए हमारे  फाउंडेशन   की ओर से यह फिल्म दिखाई गई। इस फैसले को महिलाओं ने बहुत अच्छा रिस्पॉन्स दिया। विविध सामाजिक उपक्रम  फाउंडेशन   की ओर से साल भर चलाया जाता है।

 

– मनजीत सिंग विरदी (Manjit Singh Virdi)

 

Pune Crime | डेढ करोड़ की ठगी मामले में मैप्स इंडस्ट्रीज इंडिया प्रा. लि., ओम इंटरप्राइजेज के मालिक सचिन धनशेट्टी सहित 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

Pune | हजारों लोगों ने उठाया मुफ्त आधार कार्ड शिविर का लाभ