मांझी बने प्रोटेम स्पीकर, नवनिर्वाचित विधानसभा सदस्यों को शपथ दिलाएंगे 

पटना. ऑनलाइन टीम : बिहार के राज्यपाल फागू चौहान  ने जीतन राम मांझी को प्रोटेम स्पीकर  पद की शपथ दिलाई। मांझी अब नये सत्र में 23 व 24 नवंबर को सभी नवनिर्वाचित विधानसभा सदस्यों को शपथ दिलाएंगे।  राजभवन में हुए सादे समारोह में उन्हें पद की शपथ दिलाई गई। उन्होंने कहा कि सौभाग्य है जहां 34 साल रहे, वहां इस पद पर बैठने का मौका मिला। बिहार विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर के लिए सरकार की ओर से जीतनराम मांझी के नाम की सिफारिश की गई है। वे प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं। जीतनराम मांझी विधानसभा सदस्य के रूप में भी लंबा अनुभव रखते हैं। वे प्रदेश सरकार में मंत्री भी रहे हैं और मुख्यमंत्री पद का दायित्व भी संभाल चुके हैं।

बता दें कि विधानसभा में प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति काफी कम समय के लिए होती है। प्रोटेम स्पीकर का कार्य नई विधानसभा के लिए निर्वाचित होकर आए विधानसभा सदस्यों को सदस्यता की शपथ दिलाना होता है। प्रोटेम स्पीकर नई विधानसभा के सुचारू संचालन के लिए अध्यक्ष का चुनाव होने तक उसके दायित्वों का निर्वहन करता है। अक्सर विधानसभा के वरिष्ठ सदस्य को प्रोटेम स्पीकर की जिम्मेदारी सौंपी जाती है, लेकिन ऐसा कोई नियम नहीं है। ऐसा अक्सर देखने में आया है कि वरिष्ठ विधायकों के रहते हुए भी विधानसभा के लिए दूसरी या तीसरी दफे निर्वाचित हुए सदस्य को भी प्रोटेम स्पीकर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

गौरतलब है कि विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव 25 नवम्बर को होना है। लगभग तय है कि 25 नवंबर को बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पटना साहिब से विधायक नंद किशोर यादव   स्पीकर बनेंगे। बिहार विधानसभा और विधान परिषद का सत्र 23 नवंबर से 27 नवंबर तक चलेगा। इस दौरान पहले दो दिन नए निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी। साथ ही 25 नवंबर को नए स्पीकर भी इस दौरान पद ग्रहण करेंगे। इसके अगले दिन 26 को राज्यपाल का अभिभाषण होगा। 27 को राज्यपाल के अभिभाषण पर वाद-विवाद और सरकार का उत्तर होगा।