मणिकर्णिका : ‘द क्वीन ऑफ़ झांसी’ का टीजर र‍िलीज

मुंबई | समाचार ऑनलाइन

कंगना रनौत की आगामी फिल्म मणिकर्णिका चर्चा में बनी हुई है, चाहे वो कंगना के खूबसूरत लुक को ले कर हो या फिल्म की स्टार कास्ट। काफी समय से उनके फैंस इस फिल्म का इंतजार कर रहे है। कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ़ झांसी का टीजर आज गांधी जयंती के अवसर पर र‍िलीज हो गया है। हालांकि फिल्म 25 जनवरी को रिलीज़ होने वाली है।

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’c3f89fee-c60f-11e8-a2b5-dff3bf533671′]

दिल्ली पब्लिक स्कूल ने जीता इंश्योरेंस अवेयरनेस अवार्ड

दो मिनट के इस टीजर में कंगना जबरदस्त एक्शन करते हुए दिख रहीं है। टीजर में कंगना एक्शन से लेकर युद्ध के मैदान में शानदार घुड़सवारी करते हुए नगर आ रहीं है। टीजर की शुरुआत अमिताभ बच्चन की आवाज से होती है। वो कहते है ‘भारत वर्ष, महान सभ्यता जहा मिट्टी भी सोना थी। दिलों के दरवाजे हर मेहमान के लिए खुले थे। एक दिन इन्ही दरवाजों से घुस आए कुछ क्रूर शैतानी इरादे। तब इस मिट्टी के गर्भ से उठ खड़ी हुई मणिकर्णिका।”

[amazon_link asins=’B07FH4PDHJ,B07DB85QZ3,B0756RCTK2′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’cc1000e9-c60f-11e8-a66a-9f52f94d7d84′]

मणिकर्णिका की कहानी भारत की आजादी की लड़ाई की कहानी है, जो कि 1857 में लड़ी गई थी। फिल्म निर्माताओं के अनुसार इस फिल्म के टीजर की र‍िलीज के लिए गांधी जयंती से अच्छा दिन और नहीं होता। देश की आजादी के लिए लड़ रहे योद्धाओं को श्रंद्धाजलि देने का इससे बेहतर अवसर नहीं हो सकता इसी वजह से इस फिल्म का टीजर आज र‍िलीज किया गया है।

[amazon_link asins=’B07DNS1TMZ,B0741G9HVS’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’0c764012-c611-11e8-9bd7-65eaa3da3d8d’]

विद्यापन