मंधाना ने पुरुष-महिला क्रिकेट में सैलरी के अंतर की बात  छेड़ी, जीता सबका दिल 

 

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – हाल ही में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य स्मृति मंधाना को आईसीसी की ओर से साल की वुमन क्रिकेटर घोषित किया गया. मुंबई में आयोजित एक कार्यकर्म में महिला और पुरुषो को मिलने वाली राशि पर मंधाना ने अपने विचार रखे. उन्होंने कहा कि हमें समझना होगा कि जितनी कमाई क्रिकेट में होती है वह पुरुष क्रिकेट से होती है. जिस दिन महिला क्रिकेट से कमाई होने लगेगी मैं यह सबसे पहले कहूंगी कि हमें बराबरी की सैलरी दी जाये, लेकिन फ़िलहाल हम ऐसा नहीं कह सकते है.  आपको बता दे कि पुरुष क्रिकेटरों को सालाना अनुबंध के तहत सबसे ज्यादा 7 करोड़ रुपए दिए जाते है तो महिला क्रिकेटरों को 50 लाख रुपए।

मंधाना ने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि हमारी कोई भी साथी खिलाड़ी इस अंतर के बारे में सोच रही है क्योंकि इस समय हमारा ध्यान देश के लिए मैच जितने पर है. जिससे लोग मैच देखे और कमाई बढे. हम इस लक्ष्य की ओर आगे बढ़ रहे है. यह हो गया तो बाकी चीजें खुद ठीक हो जाएगी।  उन्होंने कहा कि इसके लिए हमे परफॉर्म करना होगा। हमारे लिए ये कहना सही नहीं होगा कि हमें सामान सैलरी की जरुरत है. यह सही नहीं है.  वुमन टीम इंडिया को अब ऑस्ट्रेलिया में त्रिकोणीय सीरीज और फिर वर्ल्ड कप टी-20 खेलना है.