मैनचेस्टर सिटी दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम है : कम्पनी

लंदन : (आईएएनएस)| एफए कप का खिताब जीतने के बाद मैनचेस्टर सिटी के कप्तान विन्सेंट कम्पनी ने कहा कि उनकी टीम दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम है।

सिटी ने शनिवार रात यहां वेम्बली स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में वॉटफर्ड को 6-0 से करारी शिकस्त देकर एफए कप का खिताब जीता।

बीबीसी के अनुसार, इस जीत के साथ ही सिटी ने एक सीजन में तीन खिताब (ट्रेबल) जीतने का अभूतपूर्व कीर्तिमान भी स्थापित किया। ऐसा का करने वाली सिटी पहली टीम बन गई है। उसने 2018-19 सीजन में इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) और लीग कप का खिताब भी अपने नाम किया है।

कम्पनी ने कहा, “क्या क्लब है यह, मेरा सौभाग्य है कि मैं इस क्लब से खेल रहा हूं। इसकी शुरुआत मुख्य कोच से हुई, उन्होंने सीजन की शुरुआत में मानक तय किए और कहा कि हमें लगातार (इंग्लिश प्रीमियर लीग खिताब) जीत दर्ज करनी होगी।”

उन्होंने कहा, “यह मेरे लिए दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम है। इसने लंबे समय तक ऊंचे मानक तय किए हैं और केवल एक साल के लिए ही नहीं बल्कि लगातार दो साल तक।”

वॉटफर्ड के खिलाफ सिटी के लिए गेब्रियल जेसुस और रहीम स्टर्लिग ने दो-दो गोल किए। सिटी का यह अबतक का छठा एफए कप खिताब है।