UP में युवक की दर्दनाक तरीके से हत्या, बंधा बाइक पर फिर सिर में मारी गोली

लखनऊ : समाचार ऑनलाइन: उत्तरप्रदेश मे योगी सरकार आने के बाद अपराधों पर अंकुश लगाने के दावे खोखले साबित होते दिखाई दे रहे है. इसकी पुष्टि हाल ही में मेरठ में वीभत्स रूप से की गई एक हत्या करती है.

मंगलवार को मेरठ के हापुड़ में रहने वाले  21 वर्षीय एक युवक की क्षत-विक्षत लाश मिलने से सनसनी का माहौल बना हुआ है. प्रथम दृष्टया स्थिति को देखकर पुलिस का कहना है कि मृतक मुकुल कुमार के गले में रस्सी बांधकर बेरहमी से उसे करीब 15 किलोमीटर टक घसीटा गया है. लंबी दूरी तक घसीटे जाने के कारण उसके शव से एक पैर भी गायब मिला. इसके अलावा उसके शरीर में एक गोली का घाव भी मिला है .

हालांकि इस बारे में पुलिस का कहना है कि अभी स्पष्ट रूप से यह नहीं क़हा जा सकता कि उसे घसीटने से पहले गोली मारकर हत्या कर दी गई थी या नहीं.

उक्त जानकारी की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक (SP) अविनाश पांडे का कहना है कि, हापुड़ के मंडी इलाके तक करीब 15 किलोमीटर की दूरी तक खून के निशान मिले हैं, जहां मुकुल अपने परिवार के साथ रहता था. इस स्थिति को देखकर यही कहां जा सकता है कि शरीर को इतनी लम्बी दूरी तक घसीटा गया, और फिर मेरठ के खरखौदा इलाके में फेंक दिया गया. वही उसके करीब ही एक मोटरसाइकिल भी मिली है. वह अपनी मां और बड़े भाई के साथ रहता था.

किसी के साथ नहीं थी दुश्मनी …
मृतक मुकुल के परिजनों का कहना है कि वह काफी शांत और शर्मीले स्वभाव का सीधा इंसान था. उसका किसी से कोई झगड़ा या दुश्मनी नहीं है.

वहीं उसके चाचा आज़ादवीर ने बताया कि, मुकुल ने पिछले वर्ष ही अपनी पढ़ाई पूरी की थी.

लूट के इरादे से नहीं की गई हत्या …
इस मामलें कों लेकर पुलिस तफ्तीश में जुटी हुई है. वही प्राथमिक साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज़ कर ली है. पुलिस का कहना हैं कि हत्या के पीछे क्या उद्देश्य था, यह तो जांच के बाद ही साफ हो पाएगा. लेकिन फिर भी यह कहां जा सकता है कि लूट के इरादे से इस घटना कों अंजाम दिया होता तो अपराधी घटनास्थल पर मोटरसाइकिल छोड़कर नहीं जाते. शक जताया जा रहा है कि यह मामला उसके दोस्तों के बीच या किसी अन्य रंजिश को लेकर हो सकता है.

उधार ली थी मोटरसाइकिल …
पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से बरामद हुई मोटरसाइकिल मेरठ के रोहता गांव निवासी सचिन की है. मुकुल ने एक ही दिन पहले ही मोटरसाइकिल सचिन से उधार ली थी. जबकि पुलिस अधीक्षक के अनुसार, “हम कॉल डिटेल रिकॉर्ड निकलवा रहे हैं, जिससे बातें स्पष्ट हो सकती हैं. सिर के पीछे गहरा घाव है, जिससे पता चलता है कि उसे गोली मारी गई, लेकिन गोली के बाहर निकलने का कोई घाव नहीं है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही आ जानकारी मिल सकेगी .

visit : punesamachar.com