पीएम मोदी की सभा में ममता के धावा बोलने की आशंका, एसपीजी ने बंगाल डीजी को किया अलर्ट

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच खुलेआम मचा घमासान थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। एक मामला शांत  होने से पहले ही दूसरा मामला सामने आ रहा है। अब प्रधानमंत्रीद नरेंद्र मोदी की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाले स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) पश्चिम बंगाल पुलिस के लिए एक अलर्ट जारी कर सूचित किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चुनावी रैली में ममता बनर्जी धावा बोल सकती है। एसपीजी ने मथुरापुर रैली में हिंसा होने की आशंका जाहिर की है।

पीएम मोदी की सभा में धावा बोलने की आशंका
एसपीजी के इंस्पेक्टर जनरल (आईजी) ने पश्चिम बंगाल के डीजीपी को पत्र लिखकर इसकी आशंका जाहिर की है कि पीएम नरेंद्र मोदी की मथुरापुर और दमदम में होने वाली प्रचार सभा में कुछ ऐसा किया जा सकता है जिससे तनाव उत्पन्न हो। चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी के चुनाव प्रचार करने पर रोक लगा रखा है वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री मोदी जमकर प्रचार कर रहे हैं। गुरुवार को आखिरी चरण के प्रचार का शोर थम जाएगा।गुरुवार को थम जाएगा चुनाव प्रचार का शोर

आज गुरुवार को मथुरापुर में पीएम नरेंद्र मोदी की रैली से पहले ममता की भी चुनावी रैली है। एसजीपी ने डीजीपी पश्चिम बंगाल को पत्र लिखकर सुरक्षा और सख्त करने के लिए कहा है। बताया जाता है कि मथुरापुर में जहां पीएम मोदी की चुनावी सभा है वहीं ठीक बगल में ममता बनर्जी की रैली है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की रैली के दौरान बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल काटा था।

पीएम ने फिर ममता पर किया वार
पश्चिम बंगाल में मंगलवार को हुई हिंसा पर प्रधानमंत्री मोदी ने यूपी के घोसी से हमला बोला। यहां आयोजित प्रचार सभा में उन्होंने कहा कि टीएमसी के गुंडों की दादागिरी परसों रात भी देखने को मिली। परसों भाई अमित शाह के रोड शो के दौरान टीएमसी के गुंडों ने ईश्वर चंद विद्यासागर की मूर्ति तोड़ दी। इस हिंसा के लिए कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए। प्रधानमंत्री ने बताया कि प्रसिद्ध समाजसुधारक ईश्वर चंदविद्यासागर की पंचधातु से बनी प्रतिमा उसी जगह पर लगाई जाएगी और तृणमुल कांग्रेस के गुंडों को जवाब दिया जाएगा।