ममता बनर्जी के छोटे भाई असीम बनर्जी का कोरोना से निधन 

ऑनलाइन टीम. कोलकाता : पश्चिम बंगाल  की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के छोटे भाई असीम बनर्जी का शनिवार को निधन हो गया। वह पिछले एक महीने से कोरोना से संक्रमित थे। असीम कोलकाता के मेडिका सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती थे। परिवारिक सूत्रों के अनुसार, असीम का अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकॉल के तहत किया जाएगा।

मेडिका अस्पताल के चेयरमेन डॉ. आलोक रॉय ने बताया,’सीएम ममता बनर्जी के छोटे भाई असीम बनर्जी का शनिवार को सुबह अस्पताल में निधन हो गया। वह कोरोना संक्रमित पाए गए थे और उनका इलाज चल रहा था। ममता बनर्जी का जन्म पश्चिम बंगाल में बंगाली परिवार में हुआ था। ममता बनर्जी ने बहुत कम उम्र में अपने पिता को चिकित्सा ईलाज के चलते खो दिया था। ये 6 भाइयों में अकेली एक बहन हैं। आज एक भाई को उन्होंने खो दिया। दक्षिण कोलकाता में ममता का पैतृक निवास हरीश चटर्जी स्ट्रीट में है।

बता दें कि पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण का प्रकोप बहुत तेजी से फैल रहा है। हर दिन रिकॉर्ड स्तर पर नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं और 100 से ज्यादा संक्रमितों की मौत हो रही है। दो जिलों – कोलकाता और उत्तर 24 परगना- में 1 मई से लेकर अब तक कोविड-19 के कारण जितनी मौतें हुई हैं, वे राज्य में हुईं कुल मौतों के 50 प्रतिशत से अधिक हैं। इस रिपोर्ट ने राज्य सरकार को इन दो हॉटस्पॉट के लिए अतिरिक्त उपाय करने के लिए प्रेरित किया है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, 1 मई से राज्य में दर्ज की गई 1,249 कोविड मौतों में से अकेले उत्तर 24 परगना और कोलकाता में 674 लोगों की मौत हो गई है। कोलकाता में 313 मौतें होने की सूचना है, वहीं उत्तर 24 परगना जिले में पिछले 11 दिनों में 361 मौतें दर्ज की गईं। इन दोनों जिलों में मरने वालों की कुल संख्या राज्य के कुल आंकड़े का 51.9 प्रतिशत है।

देश भर की बात करें तो  बीते 24 घंटे में कोरोना के नए 3,26,098 मामले सामने आए, जबकि 3,890 लोगों की वायरस की वजह से मौत हो गई। हालांकि 3,53,299 मरीज कोरोना से रिकवर भी हुए।  अब तक कोरोना के कुल 2,43,72,907 केस सामने आ चुके हैं और 2,66,207 मरीजों की इसकी वजह से मौत हो चुकी है। देश में इस वक्त कोरोना के 36,73,802 एक्टिव केस हैं। जबकि 18,04,57,579 लोगों को अभी तक कोरोना की वैक्सीन देशभर में लगाई जा चुकी है।