महाराष्ट्र के मलाड में डायलिसिस मशीन फटने से महिला की दर्दनाक मौत

मलाड : ऑनलाइन टीम – मलाड (Malad) में रहने वाली एक महिला की डायलिसिस मशीन फटने से मौत हो गई है। मृतक की पहचान सुलोचना यादव के रूप में हुई है। वे उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हैं। वह मलाड के पूर्व गोकुलनगर में अकेली रह रही थी। 2006 से उनका डायलिसिस चल रहा है। सुलोचना यादव के पति का आटा चक्की था। 2006 में पति की मौत के बाद से वह अकेली रह रही थी।

गुर्दे की बीमारी से पीड़ित होने के कारण सुलोचना ने डायलिसिस शुरू किया। वह मशीन घर में ही खरीद ली थी। लेकिन, मशीन पुरानी होने के कारण डॉक्टर ने उसे बदलने की सलाह दी थी। लेकिन, आर्थिक तंगी के चलते उन्होंने इस डायलिसिस मशीन को नहीं बदला। कल सुबह अचानक मशीन में विस्फोट होने से सुलोचना घायल हो गई। जिसके बाद पड़ोसियों ने कुरार पुलिस को सूचना दी। कुरार पुलिस ने सुलोचना को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन, सुलोचना को इलाज से पहले डॉक्टरों द्वारा जांच के बाद मृत घोषित कर दिया गया।

सुलोचना की मौत के मामले में कुरार पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस सुलोचना यादव की मौत के कारणों की जांच कर रही है। प्रारंभिक पुलिस ने पाया कि डायलिसिस मशीन में विस्फोट के बाद सुलोचना की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने भी हत्या की आशंका जताई है। कुरार पुलिस ने कहा कि सुलोचना की मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पता चलेगा।

Web Tital :- 

join our facebook page

Thackeray Government | महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला ! सरकारी कर्मचारी व अधिकारियों का सर्वसाधारण तबादला 31 जुलाई तक, लेकिन सिर्फ 15 प्रतिशत ही

PRS System Downtime | 10 और 11 जुलाई की मध्यरात्रि को पीआरएस सिस्टम डाउनटाइम (शट डाउन)