स्थानीय अधिकारी को सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर बनाया जाएः मोडेश्वर भोंडवे

पिंपरी : समाचार ऑनलाइन – पिंपरी-चिंचवड़ मनपा के स्थापत्य विभाग के सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर पद पर सरकार की तरफ से आए ए.एम. भालकर की नियुक्ति की गई है. यह बेहद महत्वपूर्ण पद है. इस पद पर शहर व डेवलपमेंट प्लान की पूरी जानकारी रखने वाले अधिकारी की नियुक्ति होनी आवश्यक है. इसलिए इस पद पर स्थानीय अधिकारी की नियुक्ति करने की मांग राष्ट्रवादी कांग्रेस के नगरसेवक मोडेश्वर भोंडवे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से की है.

भोंडवे ने मुख्यमंत्री को लिखा खत भोंडवे ने इस संबंध में मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में लिखा है कि मनपा में नियुक्त होने वाले अधिकारी और इंजीनियर अध्ययनपूर्ण प्रबंधन संभव हुआ है. ऐसे में सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर पद पर स्थानीय अधिकारी नियुक्ति होनी आवश्यक है.

स्थानीय अधिकारी के अनुभव का शहर के विकास में उपयोग हो सकता है. भालकर को हाल ही में सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर बनाया गया है. सरकारी अधिकारी की नियुक्ति से शहर के विकास में अवरोध पैछा होने की संभावना है. नये अधिकारी को शहर के डेवलपमेंट प्लान की स्टडी करने में कई महीने लग सकते हैं. ऐसे में विकास की गति धीमी पड़ेगी और विकास कार्यों के रूकने की संभावना है. ऐसे सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर पद पर मनपा के सक्षम और अनुभवी अधिकारी की नियुक्ति की जाए.