‘स्मार्टफोन’ को बनाएं अपनी कार की चाबी, ‘ऐसे’ बढ़ेगी कार की ‘सुरक्षा’, जानें

समाचार ऑनलाइन- वर्तमान की एडवांस टेक्नोलॉजी ने दुनिया को एक तरह से अपने अधीन कर लिया है. टेक्नोलॉजी के नए-नए अविष्कारों के साथ-साथ इंसान की निर्भरता भी इन पर बढ़ती ही जा रही है. एक तरह से यह मानव के जीवन को खुशहाल बना रही है, तो कहीं पर इसके दुष्प्रभाव भी हैं. लेकिन आज का इंसान बगैर टेक्नोलोजी के अपना जीवन बसर नहीं कर सकता, क्योंकि इससे हमारा जीवन काफी हद तक आसान हो गया है.

नए टेक्नोलॉजी के दौर में अब एक ऐसा आविष्कार सामने आया है, जिसके इस्तेमाल से आप अपनी अपने स्मार्टफोन को कार कि चाबी के रूप में बदल सकते हैं. अर्थात आपका स्मार्टफोन वह सभी काम करेगा, जो आपकी कार कि चाबी करती है.

एनएक्सपी सेमीकंडक्टर ने मंगलवार को इस टेक्नोलॉजी को लेकर घोषणा की है. कंपनी ने बताया कि, उसने अपने अल्ट्रा-वाइडबैंड (UWB) चिप को नए ऑटोमोटिव इंटिग्रेटेड सर्किट (UWBIC) के साथ जोड़ दिया है. फलस्वरूप अब इसकी मदद से स्मार्टफोन को कार की चाभी में परिवर्तित किया जा सकता है.

कंपनी का कहना है कि, इस टेक्नोलॉजी को यूडब्ल्यूबी वाहनों, मोबाइल फोन और अन्य स्मार्ट उपकरणों के उपयोग के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से डिजाईन किया गया है. इस तकनीक के इस्तेमाल से  यह समझना बहुत आसान हो जाएगा कि कार का मालिक कौन है और कहाँ हैं. इससे वाहन की सुरक्षा भी बढ़ेगी और वाहन की चोरी पर भी रोकथाम लगेगा.

इस तरह काम करती है चिप

कंपनी ने जानकारी दी कि इस तकनीक के इस्तेमाल से  कार मालिक स्मार्टफोन की मदद से अपनी कार को चालू या बंद कर सकते हैं. साथ ही आप सुरक्षित पार्किंग का भी आनंद भी ले सकते हैं. कंपनी ने कहा है कि यह तकनीक जल्द ही उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराई जाएगी. फ़िलहाल इस काम जारी है.

एनएक्सपी इंडिया के वाइस प्रेजिडेंट और इंडिया कंट्री मैनेजर संजय गुप्ता ने जानकारी देते हुए आगे कहा कि, यह ऑटोमोटिव और स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी का एक अद्भुत मेल है.

visit : punesamachar.com