महेंद्र सिंह धोनी ने वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में रन आउट पर तोड़ी चुप्पी, किया बड़ा खुलासा

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – लंबे समय के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा टीम के विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ने किसी विवाद को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है. पिछले साल क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से मैच हार कर वर्ल्ड कप से बाहर हो गई थी. इस मैच में हार की एक बड़ी वजह महेंद्र सिंह धोनी का दुर्भाग्यपूर्ण ढ़ंग से रन आउट होने को भी माना जाता है. अब उन्होंने कहा है कि मुझे आउट होने से बचने के लिए ड्राइव लगा लेनी चाहिए थी. सेमीफाइनल में 50 रन बनाए थे धोनी ने इस मैच में धोनी 72 गेंदों में 50 रन बनाकर मार्टिन गप्टिल के डायरेक्ट थ्रो में रन आउट हो गए थे. इसके बाद टीम की हार तय हो गई. इस मैच में भारत 18 रनों से मैच हार गया था. आखिरी के दो ओवर में 31 रन बनाने थे

भारत इस मैच में 241 रनों की पारी का पीछा करते हुए काफी टेंशन में आ गई थी. एकमात्र रवींद्र जडेजा ने इस मैच में 77 रन बनाए थे.भारत को अंतिम दो ओवरों में जीत के लिए 31 रन चाहिए थे. इस दौरान धोनी ने छक्का लगाकर अपने 50 रन पूरे किए. लेकिन इसी ओवर में एक बॉल पर दूसरा रन लेने के दौरान वह रन आउट हो गए थे.
इस पूरे मामले पर धोनी ने कहा है कि मुझे दूसरा रन पूरा करने के लिए ड्राइव लगानी चाहिए थी. मैं खुद से सवाल करता हूं कि क्रीच पर पहुंचने के लिए मैंने ड्राइव क्यों नहीं लगाई. मैंच क्रीच से दो इंच दूर रह गया. मुझे उस वक्त ड्राइव लगानी चाहिए थी.

visit : punesamachar.com