20 हजार की घूस लेते हुए पकड़ा गया महावितरण का वायरमैन

पुणे : समाचार ऑनलाइन – खेत मे इलेक्ट्रिक ट्रांसफार्मर लगाने के लिए 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए महावितरण कंपनी के दौंड स्थित विभागीय कार्यालय के एक वायरमैन को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) पुणे की टीम ने रंगेहाथ पकड़ लिया। गुरुवार की दोपहर यह कार्रवाई की गई जिसमें  सुभाष सगन शेलके (37) को गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ दौंड पुलिस थाने में भ्रष्टाचार प्रतिबंध कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।
एसीबी के अनुसार, एक 34 वर्षीय किसान ने दौंड के येडेवाडी स्थित अपने खेत के कुंए में बिजली के पंप के लिए नए इलेक्ट्रिक ट्रांसफार्मर लगाने के लिए दौंड महावितरण कार्यालय में अर्जी दी थी। इसके अनुसार यहां ट्रांसफार्मर लगाया भी गया। हालांकि वायरमैन सुभाष शेलके ने इनाम के तौर पर किसान से 20 हजार रुपए की मांग की। पीड़ित किसान से मिली शिकायत की पुष्टि करने के बाद एसीबी की टीम ने आज दोपहर महावितरण के दौंड कार्यालय में जाल बिछाया और सुभाष को रिश्वत के पैसे लेते हुए रँगेहाथ पकड़ लिया। उसके खिलाफ दौंड पुलिस में मामला दर्ज किया गया है।