महात्मा गांधी का स्वतंत्रता संग्राम एक नाटक था, भाजपा सांसद का चौकाने वाला बयान 

बेंगलुरु, 3 फरवरी – भारतीय जनता पार्टी के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेडगे एक बार फिर से चर्चा में है. इस बार उन्होंने महात्मा गांधी को लेकर विवादित बयान दिया है. हेडगे ने महात्मा गांधी के नेतृत्व में हुई भारत की स्वतंत्रता की लड़ाई को एक नाटक करार दिया है।  इतना ही नहीं उन्होंने गांधी के महात्मा के पद पर भी सवाल खड़ा किया है.
शनिवार को हेडगे ने बेंगलुरु की एक सभा में यह चौकाने वाला बयान दिया। उन्होंने कहा कि पूरी स्वतंत्रता की लड़ाई ब्रिटिश सरकार की इजाजत और समर्थन से रची गई थी. स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान तथाकथित नेताओ ने एक बार भी पुलिस की लाठी नहीं खाई. गांधीजी का स्वतंत्रता संग्राम एक नाटक था.
गांधीजी का भूख हड़ताल  और सत्याग्रह एक नाटक था
 उन्होंने कहा कि कांग्रेस समर्थक ,मानते है कि आमरण उपोषण और सत्याग्रह के कारण भारत को आजादी मिली है. यह सही नहीं है. अंग्रेज सत्याग्रह की वजह से देश नहीं बल्कि वह निराश होकर भारत से चले गए.
इतिहास पढ़कर गुस्सा आता है 
हेडगे ने कहा कि जब मैं इतिहास पड़ता हूं तो मुझे बहुत गुस्सा आता है. देश के लिए नाटक करने वाले गांधी जैसे व्यक्ति को देश महात्मा के रूप में लेती है.