पुणे (Pune News), 15 सितंबर : राज्य (Maharashtra Weather Update) के पालघर, नाशिक और पुणे में बुधवार 15 सितंबर को जोरदार बारिश (Heavy Rain) होने की संभावना मौसम विभाग (Meteorological Department) ने जताई है। अगले तीन दिन कोंकण (Konkan) के अधिकांश जगहों, जबकि मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और विदर्भ के कुछ हिस्सों में बारिश (Rain) होने का अनुमान (Maharashtra Weather Update) लगाया गया है।
Comments are closed.